नई दिल्ली:Arijit Singh bithday: क्योंकि तुम ही हो...तेरा यार हूं मैं...न जाने ऐसे कितने पॉपुलर गाने हैं, जिन्हें अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज के जरिए लोगों तक पहुंचाया है. वह एक ऐसे प्लेबैक सिंगर हैं, जिनकी आवाज की दुनिया कायल है. सिंगर अब तक कई गाने जा चुके हैं. हर फिल्म में अरिजीत सिंह का एक गाना होता ही है. तो आइए इस खास मौके पर आपको उनके 10 बेस्ट गानों के बारे में बताते हैं. जिन्हें आप किसी भी वक्त सुनकर अपना दिन बना सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- 'दंगल- नैना'



आमिर खान स्टारर दंगल का सेड सॉन्ग नैना काफी पॉपुलर और इमोशनल कर देने वाला गाना है.


2- 'जीनियस-तेरा फितूर'


तेरा फितूर गाना रोमांटिक है, जो यूथ के बीच काफी पसंद किया जाता है.



3-'छिछोरे-खैरियत'


 



सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म का खैरियरत गाना बेहद रोमांटिक है. 


4-'बधाई दो- अटक गया'



राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो के पॉपुलर सॉन्ग अटक गया है  को अरिजीत ने आवाज दी है.


5-'सूर्यवंशी-मेरे यारा'



अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी फिल्म का गाना रोमांटिक गाना मेरे यारा भी लोगों को काफी पसंद आता है.


6-'एक विलेन-हमदर्द'



एक विलेन का सेड सॉन्ग हमदर्द भी काफी पॉपुलर है.


7-'ए दिल है मुश्किल- चन्ना मेरेया'


चन्ना मेरेया एक सेड सॉन्ग है. यह दर्शकों को काफी पसंद आया था. यह गाना रणबीर और अनुष्का पर फिल्माया गया है.



8-'पल-पल दिल के पास-टाइल सॉन्ग'



9-'आशिकी 2- तुम ही हो'



10- 'रईस-जालिमा'


 



ये भी पढ़ें- Zeenat Aman ने खुद कर दिया बड़ा खुलासा, बताया 71 की उम्र में इंस्टाग्राम पर क्यों की एंट्री?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.