नई दिल्लीः Aaj Ka Panchang: आज रविवार है. आज सूर्य देव की आराधना का विशेष दिन माना जाता है. आज सूर्य को तांबे के लोटे में जल और कुमकुम डालकर अर्घ्य देना चाहिए. इससे आपके जीवन में परिवर्तन आता है. प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य देने वाले के चेहरे पर तेज झलकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्य को अर्घ्य देने का है महत्व
सूर्य को अर्घ्य देने का धार्मिक, ज्योतिषीय और वैज्ञानिक स्तर पर भी लाभप्रद है. वेदों में भी सूर्य देवता को सेहत, जीवन और शक्ति के देवता के तौर पर माना जाता है.


जीवन में रहेगी शांति-खुशहाली
सूर्य देवता को सभी ग्रहों का राजा बोला जाता है. सूर्य देवता को कलयुग में एकमात्र दृश्य देवता के तौर पर भी माना जाता है. अगर आप सूर्य देव की नियमित रूप से पूजा करेंगे तो आपके जीवन में शांति और खुशहाली आएगी.


आज का पंचांग
मार्गशीर्ष - कृष्ण पक्ष - पंचमी तिथि 12.51 बजे तक, इसके उपरांत षष्ठी तिथि - रविवार
नक्षत्र - आद्रा नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग - साध्य योग
चंद्रमा का मिथुन के उपरांत काल प्रातः कर्क राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त - 11.49 बजे से 12.32 बजे तक
आज का राहु काल - 04.17 बजे से 05.39 बजे तक


त्योहार - आज दो ग्रहों की चाल बदल रही है. मंगल ग्रह का वृषभ राशि में गोचर, बुध का वृश्चिक राशि में गोचर


गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
21 अंगुल लाल धागा अथवा कलावा को पानी वाला नारियल में लपेटकर उस पर घी और लाल चंदन को मिलाकर मोर पंख से ओम घृणि सूर्याय नमः लिखकर सूर्यास्त से पहले नदी में प्रवाहित कर दें.

ये भी पढ़िए- Horoscope 13 November: मकर का मन रहेगा अशांत, जानिए क्या कहते हैं धनु, कुंभ व मीन के सितारे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.