Aaj Ka Rashifal: मेष, वृष, मिथुन समेत हर राशि का अलग रहने वाला है शनिवार, आज इन्हें मिलेगा अप्रत्याशित लाभ
Aaj Ka Rashifal: आज आपकी राशि क्या कहती है. आज आपके सितारे क्या कहते हैं. आज राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा. आचार्य विक्रमादित्य से जानिए आज का राशिफल.
नई दिल्लीः Aaj Ka Rashifal: आज आपकी राशि क्या कहती है. आज आपके सितारे क्या कहते हैं. आज राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा. आचार्य विक्रमादित्य से जानिए आज का राशिफल.
मेष
दौड़ धूप अधिक रहेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - सलेटी
उपाय - आज साबुत उड़द का दान करें.
वृषभ
मेहनत सफल रहेगी. कार्य की प्रशंसा होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. ऐश्वर्य के साधन मिलेंगे. विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. व्यापार अच्छा चलेगा. कार्य निर्णय बहुत शांति से विचार करके करना ही शुभ है.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
उपाय - एक कटोरी में तिल के तेल में अपने चेहरे को देखकर दान कर दीजिए.
मिथुन
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. स्वाभिमान बना रहेगा. नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे. स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें. रुका धन मिलेगा. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. अजनबियों पर विश्वास न करें.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - आज भैरव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कीजिए.
कर्क
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. जोखिम न उठाएं. प्रसन्नता रहेगी. धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है. व्यय में कमी करना चाहिए.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - फिरोजी
उपाय - ओम प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः का जप करें.
सिंह
फालतू खर्च होगा. शारीरिक कष्ट संभव है. दूसरों पर अतिविश्वास न करें. वस्तुएं संभालकर रखें. आपकी मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति आपके जीवन में आनंद का संचार करेगी. स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी. व्यापार अच्छा चलेगा.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय -आज पक्षियों को दाना दीजिए
कन्या
डूबी हुई रकम प्राप्त होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. सार्वजनिक कार्यों में समय व्यतीत होगा. संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. रोजगार के क्षेत्र में उन्नति होगी.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय - उगते हुए सूर्य को जल अर्पित कीजिए.
तुला
घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. योजना फलीभूत होगी. नए अनुबंध होंगे, प्रयास करें. प्रसन्नता रहेगी. उत्तम मनोबल आपकी सभी समस्याओं को हल कर देगा. प्रतिष्ठित जनों से मेलजोल बढ़ेगा. व्यापार में नए प्रस्ताव मिलेंगे.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - भूरा
उपाय - चावल का सेवन ना करें.
वृश्चिक
राजकीय बाधा दूर होगी. पूजा-पाठ में मन लगेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. निवेश शुभ रहेगा. प्रसन्नता रहेगी. अपनी वस्तुएं संभालकर रखें. जीवनसाथी से मतभेद, व्यवहार कुशलता से समस्या का समाधान हो सकेगा. वाहन सावधानी से चलाएं.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - आज गौ सेवा करे हरा चारा डालें.
धनु
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद को बढ़ावा न दें. कुसंगति से हानि होगी. आय कम होगी. नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे. व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता का विशेष योग है. व्यापारिक निर्णय जल्दबाजी में न लें.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
उपाय - आज शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों को आर्थिक दान दीजिए.
मकर
राजकीय बाधा दूर होगी. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. चिंता रहेगी. प्रमाद न करें. परेशानियों का मुकाबला करके भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे. शिक्षा व ज्ञान में वृद्धि होगी. अधूरे पड़े काम पूरे होने के योग हैं.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय - हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.
कुंभ
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. शत्रु परास्त होंगे. बेरोजगारी दूर होगी. यात्रा, नौकरी व निवेश लाभदायक रहेंगे. व्यापार में कर्मचारियों पर अधिक विश्वास न करें. आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी. संतान की शिक्षा संबंधी समस्या रह सकती है.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय – लोहे का सामान घर ना लाएं.
मीन
यात्रा मनोरंजक रहेगी. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता बनी रहेगी. आय में अधिक व्यय से मनोबल कमजोर पड़ सकता है. कार्य, व्यवसाय के क्षेत्र में विभिन्न बाधाओं से मन अशांत रहेगा.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय - शमी या पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाना आपके लिए शुभ रहेगा.
यह भी पढ़िएः जानें क्या है प्रदोष व्रत? इस नियम और विधि करें पूजा सफल होगी आराधना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.