Basant panchami 2023 बसंत पंचमी को हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, माघ महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है.  यह दिन ज्ञान, बुद्धि  और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. इस साल 26 जनवरी 2023 को बसंत पंचमी का त्योहार पड़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बसंत पंचमी के दिन लोग पीले और सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इस दिन कुछ कार्य ऐसे होते हैं, जिनको करने की मनाही होती है. इस कामों को करने से आपको कई करह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जातने हैं कि इस दिन क्या करना चाहिए और किन कामों को करने से बचना चाहिए.


बसंत पंचमी के दिन करें ये काम (Basant panchami 2023 dos)
बसंत पंचमी के दिन पीले और सफेद रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है.
इस दिन माता सरस्वती को पीले और सफेद फूल चढ़ाना चाहिए.
चमेली का फूल चढ़ाने से देवी सरस्वती जल्द प्रसन्न होती है.
छात्रों को इस दिन किताबों की पूजा करने की सलाह दी जाती है.
बसंत पंचमी के दिन कला सें संबंधित अपने वाद्य यंत्रों की पूजा करनी चाहिए.


बसंत पंचमी के दिन न करें ये काम (Basant panchami 2023 don'ts)
बसंत पंचमी के दिन काले और लाल रंग के कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए.
इस दिन किसी के लिए भी अशुभ बातें नहीं कहनी चाहिए.
इस महत्वपूर्ण दिन मांस और मदिरा के सेवन से बचना चाहिए.
अपने शब्दों या कार्यों से बड़ों, शिक्षकों और गुरुजनों को आहत न करें.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- Basant Panchami 2023 Date: इस दिन मनाई जाएगी बसंत पंचमी 2023, जानिए पूजा विधि और मंत्र


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.