नई दिल्लीः भारत देश में प्रत्येक दिन त्योहार है, व्रत है और अनुष्ठा है. इसलिए यहां का हर दिन एक नया संकल्प और एक नई ऊर्जा लेकर आता है. पंचांग पर नजर डालें तो आज के दिन भालचंद्र चतुर्थी है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला यह त्योहार भगवान गणेश को समर्पित है. उनकी पूजा सभी प्रकार की परेशानियों और विघ्न बाधाओं को हर लेती है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणेश जी हैं प्रथम पूजनीय
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय का स्थान दिया गया है. किसी भी पूजा, शुभ का या फिर मांगलिक काम से पहले विघ्नहर्ता की पूजा की जाती है. प्रसन्न होने पर भगवान गणेश अपने भक्तों के जीवन से सभी दुख, कष्ट और परेशानियों को दूर करते हैं. यही वजह है कि भगवान गणेश गणेश का एक नाम विघ्नहर्ता भी है.



ऐसे में संकष्ठी चतुर्थी व्रत करने से भी व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इसके अलावा, घर-कारोबार, व्यवसाय में श्रीगणेश उन्नति का आशीर्वाद देते हैं. नौकरी और पेशेवर जीवन से संबंधित तमाम परेशानियां भी दूर होती है.


ऐसे करें श्रीगणेश की पूजा
सुबह जल्दी उठकर स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनकर भगवान गणेश की पूजा प्रारंभ करें. भगवान गणेश को तिल, गुड़, लड्डू, मोदक काफी प्रिय होते हैं. इसके अलावा इस दिन की पूजा में दूर्वा, चंदन अवश्य शामिल करें. भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें और गणेश मंत्र का स्पष्ट उच्चारण पूर्वक जप करें. व्रत रह सकते हैं तो नियम पूर्वक इस दिन का व्रत करें और नहीं तो विधिपूर्वक पूजा करने से भी भगवान गणेश की प्रसन्नता हासिल की जा सकती है. 


यह भी पढ़िएः Daily Panchang 31 मार्च 2021 आज भालचंद्र संकष्ठी व्रत, जानिए शुभ तिथि और मुहूर्त


आज के दिन करें ये खास उपाय
बुधवार के दिन गणेश पूजा में हरे रंग की कोई वस्तु जरूर अर्पित करें.
मनोकामना पूर्ति के लिए बुधवार के दिन गणेश जी को प्रातःकाल दुर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाएं. 
गृहकलेश दूर करने के लिए श्रीगणेश की पूजा करके बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं. 
मानसिक परेशानियों को दूर करने के लिए बुधवार के दिन किसी गणेश मंदिर में यथासंभव दान करें.
हर बुधवार को पूजा में गणेश को मोदक का भोग लगाएं. लेकिन स्वयं उस मोदक को न खाकर दूसरों को खिला दें.




किसी भी प्रकार कि परेशानी हो तो बुधवार के दिन गणेश जी को केसरिया सिंदूर चढ़ाएं. 
अगर विवाह में देरी हो रही हो तो बुधवार के दिन श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं.
संबंधो में आयी खटास को दूर करने लिए हर बुधवार जरूरतमंदों लोगों को हरी मूंग का दान जरूर करें. 
बुधवार के दिन यदि आप अपने घर में गणपति की स्थापना कर रहे हैं तो सफेद गणपति ही लाएं इससे घर-परिवार पर आई विपत्ति या तंत्र शक्तियों का प्रभाव खत्म हो जाता है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.