Chaitra Navratri 2023: इन 4 राशियों के लिए बेहद शुभ है चैत्र नवरात्रि, मां दुर्गा की कृपा से बरसेगा धन

Chaitra Navratri Lucky Rashi: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि 2023 की शुरुआत हो रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि के नौ दिनों की शुरुआत होती है. ज्योतिष शास्त्र में इन 9 दिनों को अत्यधिक पवित्र और दिव्य माना जाता 

Written by - Manish Pandey | Last Updated : Mar 21, 2023, 11:06 AM IST
  • इन राशियों के लिए बेहद शुभ है नवरात्रि
  • मां दुर्गा की कृपा से बरसेगा धन
Chaitra Navratri 2023: इन 4 राशियों के लिए बेहद शुभ है चैत्र नवरात्रि, मां दुर्गा की कृपा से बरसेगा धन

Chaitra Navratri Lucky Rashi 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इस बार चैत्र नवरात्रि 2023 के दौरान विशेष योग बन रहे हैं. ज्योतिषियों के अनुसार यह विशेष योग 110 साल बाद जन्म लेने जा रहा है. इस दौरान नए साल की शुरुआत भी हो रही है. माना जाता है कि इस दिन भगवान ब्रह्मा ने ब्रह्मांड की रचना की थी. ऐसे में चैत्र नवरात्रि का महत्व कई गुना बढ़ जाता है.

इस वर्ष का राजा बुध ग्रह और मंत्री शुक् ग्रह होगा. इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुख परिवर्तन देखने को मिलेंगे और महिलाओं की बेहतरी भी देखने को मिलेगी. इस साल चैत्र नवरात्रि पर कुछ विशेष योग बन रहे हैं जो चार राशियों के लिए बेहद खास रहने वाले हैं.तो आइए जानें कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां.

मेष
चैत्र नवरात्रि 2023 मेष राशि के जातकों के लिए काफी अनुकूल रहने वाला है. इस अवधि में आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. आपके सभी रुके हुए काम इस अवधि में पूरे होंगे और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. जिस काम में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है वह भी सुचारू रूप से पूरा हो जाएगा.

वृषभ
वृषभ राशि वालों के लिए यह चैत्र नवरात्रि विशेष लाभ लेकर आ रही है. वृष राशि के छात्रों को शिक्षा और परीक्षाओं में अनुकूल परिणाम मिलेंगे. नौकरी में वित्तीय लाभ और पदोन्नति मिलेगी. किसी कार्य को शुरू करने से पहले देवी दुर्गा का ध्यान करें. ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा.

सिंह
सिंह राशि के जातकों को इस चैत्र नवरात्रि अच्छे परिणाम मिलेंगे. नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. सिंह राशि के जो जातक अविवाहित हैं, उनके जीवन में कोई खास आ सकता है. इसके अलावा कुछ जातकों का विवाह भी हो सकता है.

तुला
इस अवधि में तुला राशि के जातकों को सकारात्मक समाचार मिलेंगे. तुला राशि के जो जातक नौकरी की तलाश में हैं उन्हें इस अवधि में अनुकूल परिणाम मिलेंगे. अविवाहित जातकों के विवाह के योग बनेंगे. कुल मिलाकर तुला राशि के जातकों को चारों तरफ से लाभकारी परिणाम मिलेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़िए- Ank Jyotish 21 March: नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि का बन रहा योग, जन्मतिथि से जानें अपना आज का भविष्यफल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़