Chanakya Niti: बूढ़े पुरुषों के लिए विष के समान होती हैं ऐसी महिलाएं, जानें बचने का उपाय
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने नीतियों के माध्यम से मनुष्यों को सफल जीवन जीने का रास्ता दिखाया है. उन्होंने ऐसे पुरुषों के बारे में बताया है, जिनके लिए युवतियां विष के समान होती है.
Chanakya Niti आचार्य चाणक्य के अनुसार, जैसे अभ्यास के बिना शास्त्र विष के सामन होता है, भोजन के पूरी तरह से पचे बिना फिर से भोजन करना विष के समान होता है, निर्धन और दरिद्र के लिए समाज में रहना विष के समान होता है उसी प्रकार बूढ़े पुरुष के लिए युवति विष के समान होती है.
अनभ्यासे विषं शास्त्रमजीर्णे भोजनं विषम्।
दरिद्रस्य विषं गोष्ठी वृद्धस्य तरुणी विषम्।।
इस श्लोक के माध्यम से आचार्य चाणक्य कहते है कि मनुष्यों को निरंतर अभ्यास द्वारा ज्ञान प्राप्त करना चाहिए. अगर वह निरंतर अभ्यास नहीं करता तो अधकचरा अज्ञानी बनता है और ऐसा ज्ञान विष के समान दुखदायी होताी है. इसी प्रकार पेट में अपच की स्थिति में अच्छा भोजन भी विष के समान कष्ट देता है. वहीं, दरिद्र कि किसी सभा अथवा समाज में पूछ नहीं होती उसे खून का घूंट पीना पड़ता है.
चाणक्य कहते हैं कि बूढ़ा आदमी यदि तरुणी के साथ विवाह करता है तो उसका जीवन अत्यन्त कष्टमय हो जाता है, क्योंकि विचारों में असमानता सदैव कलेश का कारण बनती है और शारीरिक रूप से निर्बल होने के कारण वह नवयोवन को यौन संतुष्टि भी प्रदान नहीं कर सकता. एसी पत्नी पथभ्रष्ट हो सकती है, जो कि सम्मानित व्यक्ति के लिए विष के सामान कष्टदायी होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Roti Ke Upay: रोटी के ये टोटके आपको कर देंगे मालामाल, सारी मुश्किलें भी हो जाएंगी दूर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप