Roti Ke Upay: रोटी के ये टोटके आपको कर देंगे मालामाल, सारी मुश्किलें भी हो जाएंगी दूर

Roti Ke Upay: ऐसी मान्यता है कि गाय में देवताओं का वास होता है, ऐसे में घर में बनने वाली पहली रोटी गाय को खिलाने से देवताओं को भोग लगाने का फल मिलता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 7, 2023, 12:16 PM IST
  • सरसों का तेल लगाकर रोटी खिलाएं
  • गाय को 2 रोटी और खीर खिलाएं
Roti Ke Upay: रोटी के ये टोटके आपको कर देंगे मालामाल, सारी मुश्किलें भी हो जाएंगी दूर

Roti Ke Upay रोटी हर घर में बनाई जाती है और सभी इसे बड़े ही चाव से खाते हैं. रोटी को सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसके कई उपाय बताए गए हैं, जो आपको मालामाल कर सकते हैं. माना जाता है कि अगर आप हर दिन गाय को रोटी खिलाते हैं तो आपके सारे कार्य सफल होंगे. साथ ही जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है. आज हम आपको रोटी के कुछ बेहद आसान उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी मनोकामनाओं को पूरा कर सकते हैं.

रोटी के असरदार उपाय

- काले कुत्ते को रोज सरसों का तेल लगाकर रोटी खिलाएं. यह उपाय राहु के नकारात्मक प्रभाव को कम करता है.
- किसी भी शनिवार को गाय को 2 रोटी और खीर खिलाने से शनि का प्रकोप कम होता है.
- शनिवार के दिन काले कुत्ते को दूध और रोटी खिलाने से राहु का प्रभाव कम होता है और केतु का अशुभ प्रभाव भी नष्ट हो जाता है.
- 5 रोटी छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर पक्षियों को खिलाने से नौ ग्रहों की शांति होती है.
- आखिरी रोटी निकालकर काले कुत्ते को खिलाने से पारिवारिक क्लेश दूर होते हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
- मछलियों को रोटी के टुकड़े खिलाने से व्यापार में तेजी से वृद्धि होती है. 
- रोज पहली रोटी गाय के नाम निकालें. इस उपाय से घर में सुख-समृद्धि आती है और घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहता है.
- रोटी में गुड़ रखकर गाय को खिलाना से दांपत्य जीवन में हमेशा मधुरता बनी रहेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़िए- Shukra Gochar 2023: शुक्र का मीन राशि में गोचर, 15 फरवरी के बाद इन 5 राशियों पर बरसेगी दौलत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़