नई दिल्लीः Chhath Puja 2021: छठ महापर्व (Chhath Puja) की शुरुआत आज यानी 8 नवंबर से हो रही है. पहले दिन (सोमवार) नहाय-खाय, दूसरे दिन (मंगलवार) खरना, तीसरे दिन (बुधवार) डूबते सूरज को और चौथे दिन (गुरुवार) उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. भगवान सूर्य को नदी या तालाब में खड़े होकर अर्घ्य दिया जाता है. इसके साथ ही चार दिवसीय अनुष्ठान पूरा हो जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोक आस्था का महापर्व है छठ
लोक आस्था का महापर्व छठ हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. छठ मुख्यतः बिहार व झारखंड के लोगों का प्रमुख त्योहार है, लेकिन इसकी धूम उत्तर भारत समेत देश के अलग-अलग कोनों में देखने को मिलती है. सूर्य उपासना का पर्व छठ प्रकृति पूजा का अनूठा उदाहरण है.  


कठिन है छठ का व्रत
छठ का व्रत काफी कठिन माना जाता है. इसमें व्रती को काफी नियमों को पालन करना होता है. इस व्रत को पुरुष-महिला कोई भी कर सकते हैं. इसमें व्रती को लगातार 36 घंटे तक उपवास रखना होता है. व्रती को फर्श पर कंबल या चादर बिछा कर सोना होता है. महिलाओं को साड़ी, जबकि पुरुषों को धोती पहनकर व्रत करना होता है. छठ व्रत को अगली पीढ़ी की किसी महिला को सौंपने के बाद ही छोड़ा जा सकता है. व्रती को भगवान भास्कर को पानी में खड़े होकर अर्घ्य देना होता है. 


जानिए छठ पूजा की विधि
चतुर्थी तिथि को होने वाले नहाय-खाय के दिन घर की सफाई की जाती है. इस दिन सात्विक आहार लिया जाता है. अगले दिन पंचमी तिथि को खरना होता है. इसमें व्रती शाम गुड़ से बनाई खीर खाते हैं. इसके बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होता है. षष्ठी तिथि को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, जबकि सप्तमी को उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. मान्यता है कि छठी मइया सभी मनोकामना पूरी करती हैं. महिला पुत्र रत्न की प्राप्ति और पति-बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी यह व्रत करती हैं.


ये है छठ पूजा 2021 का कार्यक्रम
8 नवंबर 2021 (सोमवार): नहाय-खाय
9 नवंबर 2021 (मंगलवार): खरना
10 नवंबर 2021 (बुधवार): डूबते सूरज को अर्घ्य
11 नवंबर 2021 (गुरुवार): उगते सूरज को अर्घ्य 



सूर्य को अर्घ्य देने का समय
ये सूर्योदय और सूर्यास्त का समय है, लेकिन राज्य और शहर के अनुसार इसमें बदलाव हो सकते हैं. 


सूर्यास्त
9 नवंबर: 17:29:59 छठ का पहला अर्घ्य
10 नवंबर: 17:29:25 डूबते सूरज को अर्घ्य (संध्या)


सूर्योदय
10 नवंबर: 06:40:29 छठ का मुख्य अर्घ्य
11 नवंबर सूर्योदय: 06:41:15 छठ का अंतिम अर्घ्य


यह भी पढ़िएः DU में एसो. प्रोफेसर के लिए 251 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, पीएचडी की अनिवार्यता समाप्त


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.