नई दिल्ली. सीयूईटी पीजी (CUET PG 2022 ) फॉर्म में सुधार का आज आखिरी मौका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 24 अगस्त को पोस्ट-ग्रेजुएट एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन सुधार प्रक्रिया बंद कर देगी. जो उम्मीदवार अपने आवेदन में बदलाव करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के माध्यम से सुधार कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक नोटिश के अनुसार, उम्मीदवार 24 अगस्त, 2022 को रात 11:50 बजे तक अफने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 1 सितंबर से 11 सितंबर तक सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा का आयोजन करेगी.


आवेदन पत्र में कैसे करें सुधार
- आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
- एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
- आवश्यकता अनुसार फार्म मे सुधार करें
- शुलक् का भुगतान करें और सबमिट कर दें.
- फॉर्म को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.


बता दें कि CUET PG 2022 परीक्षा के लिए लगभग 3.57 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) रोजाना दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. जो सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3.00 से शाम 5.00 बजे तक चलेगा.


यह भी पढ़ें- AIIMS Recruitment 2022: एम्स में 173 पदों पर निकली वैकेंसी, 2 लाख से अधिक मिलेगा वेतन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.