नई दिल्लीः Daily Horoscope: आइये जानते हैं कि आज आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं. आज आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष
आज का दिन आशाजनक लाभ दिलाएगा. किसी पुराने कार्य के पूर्ण होने पर उत्साह से भरे रहेंगे. कार्य व्यवसाय से मध्याह्न बाद आकस्मिक धन लाभ होगा. खर्च कम रहने से आर्थिक बचत कर पाएंगे.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय - शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित कीजिए.


वृष
आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर आज विशेष सतर्क रहें. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन केवल संभावनाओं पर आधारित रहेगा. धन लाभ की आशाएं जागेंगी, लेकिन अंत समय पर ढीली पड़ जाएगी.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - पीला
उपाय – पीला वस्त्र  का धारण करें.


मिथुन
आज का दिन लाभप्रद रहेगा. काम-धंधा आरंभ में आशा से कम रहेगा. अव्यवस्था भी रहेगी. मध्याह्न बाद अचानक तेजी आने से संभलने का अवसर नहीं मिलेगा. नौकरी पेशा जातक अधिक कार्यभार के कारण थकान अनुभव करेंगे. घर में शांति रहेगी.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय – भगवान सत्य नारायण के मंत्र का एक माला जाप करें.


कर्क
आज का दिन वृद्धिकारक रहेगा. मध्याह्न तक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. आप में स्वार्थ सिद्धि की भावना प्रबल रहेगी. कार्य क्षेत्र अथवा परिवार में अपना काम बनाने के लिए दिखावे का गुस्सा करेंगे. वाणी में मिठास रहने से कार्य शीघ्र बन भी जाएंगे.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय – ठाकुर जी का दर्शन करना शुभ रहेगा.


सिंह
आज के दिन आप अपनी बुद्धि बल से ही सफलता पा सकते हैं. अहम की भावना भी आज कुछ ज्यादा ही रहेगी. किसी की बात को धैर्य से सुनने की जगह तुरंत प्रति उत्तर देने से माहौल खराब होगा. लाभ के लिए कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान देना होगा.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग – संतरी
उपाय- किसी विद्वान को वस्त्रों का दान करें.


कन्या
आज का दिन अशांति से भरा रहेगा. कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा बढ़ने से आप परेशान रहेंगे. घरेलू कार्यों में लापरवाही के कारण मनमुटाव होने की आशंका है. सेहत में भी गिरावट अनुभव करेंगे.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - नवग्रह मंदिर में चावल का दान करें.


तुला
आज का दिन धन लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आज आप किसी अन्य की बातों में आकर हाथ आए लाभ से वंचित भी रह सकते हैं. नौकरी वाले लोगों को कम मेहनत करनी पड़ेगी. यदि योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे तो सफलता की संभावना शत प्रतिशत रहेगी.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय – केले का पूजन करें.


वृश्चिक
आज का दिन आपको मिलाजुला फल देगा. कामकाज को लेकर दिन के आरंभ से मन में कोई गुप्त चिंता रहेगी. निवेश करने का फल दोगुना होकर आने वाले समय में मिलेगा. सहकर्मियों के भरोसे न रहें. मित्रों के साथ मतभेद बढ़ेगा.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय - आज किसी संन्यासी, साधु अथवा गुरु को अंग वस्त्र का दान करें.  


धनु
आज प्रातःकाल से ही मन पर चंचलता हावी रहेगी. सेहत सामान्य रहेगी. जिम्मेदारी बढ़ने पर कार्यों को गंभीर होकर करेंगे, जिससे सफलता की संभावनाएं बढ़ेंगी. कार्य समय से पहले पूर्ण कर लेंगे. छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग – लेमन
उपाय - ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का 41 बार उच्चारण करें.


मकर
पूर्व में बनाईं योजनाएं आज किसी कमी के कारण अधूरी रह सकती है. कार्य क्षेत्र पर छोटी सी चूक नुकसान करा सकती है. परिचित आवश्यकता पड़ने पर टालमटोल करेंगे. वाणी से किसी को ठेस ना पहुंचे इसका ध्यान रखें. आज किसी अन्य के काम हाथ में ना लें.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - आसमानी
उपाय - स्टेशनरी का सामान जरूरतमंदों के बीच बांटें.


कुंभ
आज के दिन आपका सार्वजनिक जीवन बेहतर बनेगा. दिखावे के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे. कार्य व्यवसाय को लेकर आज थोड़े लापरवाह रहेंगे. आज समय पर कोई काम नहीं आएगा. घर में वातावरण शांत रहेगा.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय - पीले चंदन का तिलक लगाना शुभ रहेगा.


मीन
आज के दिन आप अपनी महत्त्वकांक्षाओं की पूर्ति कर सकेंगे. सम्मान की प्राप्ति होगी. व्यापार में विस्तार करने की योजना गति पकड़ेगी. लेकिन, जल्दबाजी में गलत जगह निवेश भी हो सकता है. विवाद हो सकता है. सहमति से विवाद सुलझाने का प्रयास करें.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - मंदिर में चने की दाल का दान करें.


यह भी पढ़िए: Raksha Bandhan 2022: भद्रा को लेकर खत्म हुई कन्फ्यूजन, 11 को ही मनेगा रक्षाबंधन, यहां देखें शुभ मुहूर्त



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.