पंचांग 16 सितंबरः आज है रोहिणी व्रत, जानिए शुक्रवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र, योग और उपाय
Daily Panchang: आज दिन शुक्रवार और तारीख 16 सितंबर है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज महत्वपूर्ण योग और नक्षत्र क्या है. शुभ मुहूर्त कब है, जब नया काम शुरू किया जा सकता है और राहुकाल का वक्त क्या है जब कोई भी काम शुरू करने से बचना चाहिए. इन सब बातों के बारे में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्यः
नई दिल्ली: Daily Panchang: आज दिन शुक्रवार और तारीख 16 सितंबर है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज महत्वपूर्ण योग और नक्षत्र क्या है, शुभ मुहूर्त कब है, जब नया काम शुरू किया जा सकता है और राहुकाल का वक्त कब है, जब कोई भी काम शुरू करने से बचना चाहिए, इन सभी बातों के बारे में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्यः
साथ ही आचार्य से आज के पंचांग में व्रत और त्योहार, गुप्त मनोकामना पूरी करने के उपाय व भविष्यवाणी के बारे में भी जानिए.
जानिए आज का पंचांग
आश्विन - कृष्ण पक्ष - षष्ठी तिथि - शुक्रवार
नक्षत्र - कृतिका नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग - वज्र योग 06.17 बजे तक, इसके उपरांत व्याघात योग
चंद्रमा का वृषभ राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त - 09.44 बजे से रात्रि तक
राहु काल - 10.51 बजे से 12.24 बजे तक
त्योहार - षष्ठी का श्राद्ध, रोहिणी व्रत, कन्या में चल रहे बुध हो रहे हैं अस्त
आचार्य विक्रमादित्य की भविष्यवाणी
चीन पाकिस्तान भारत को समरकंद में कूटनीतिक चाल में फंसाने का प्रयास कर सकता है. ग्रहों के प्रभाव के कारण देश, राज्य और विश्व स्तर पर सत्ता पर आसीन लोगों के समक्ष नई परेशानियां खड़ी होंगी. उन पर विरोधी हमलावर स्थिति में रहेंगे.
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
तीन तरह की धातु के तिकोने टुकड़े को भोजपत्र में लपेटकर सायंकाल से पहले आंवले के वृक्ष की जड़ के पास अपनी मनोकामना को याद करते हुए दबा दीजिए.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मेष के लिए बेहतर होगा 16 सितंबर का दिन, जानिए वृष से लेकर मीन तक का हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.