नई दिल्लीः आज फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की नवमीं तिथि है. 7 मार्च 2021 और दिन रविवार है. आज का नक्षत्र मूल है, आज के दिन जन्में बच्चों के लिए मूलों की शांति की पूजा करवाना बिल्कुल न भूलें. आज के पंचांग में क्या है और खास, पूरी जानकारी दे रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंचांग


दिन- रविवार


महीना- फाल्गुन, कृष्ण पक्ष


तिथि- नवमी



आज का नक्षत्र- मूल, आज के दिन पैदा होने वाले बच्चों की मूल शांति अवश्य करवाएं


आज का योग- सिद्धि योग है


शुभ समय (शुभ मुहूर्त)- सूर्योदय से 11:02 तक सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा.


राहुकाल- शाम 4:53 बजे से 6:20 तक शुभ काम ना करें.


ये भी पढ़ें- बार-बार टल रही है शादी तो क्या है ज्योतिष समाधान


क्यों करवाई मूल शांति की पूजा


जब कोई बच्चा मूलों में जन्म लेता है तो इसका असर उसके स्वास्थ्य और स्वभाव दोनों पर पड़ता है. ऐसा भी माना जाता है कि जब तक बच्चे के मूलों की शांति की पूजा न करवा ली जाए तब तक हो सके तो माता-पिता को शिशु का चेहरा नहीं देखना चाहिए. ध्यान रहे कि शिशु के जन्म के 27 दिनों बाद ही मूलों की शांत की पूजा करवा लेनी चाहिए.


मूलों से जुड़ी इन बातों का रखे खास ध्यान


अगर बच्चे की उम्र 8 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है तो मूलों की पूजा की आवश्यकता नहीं मानी जाती, क्योंकि इसका खतरा 8 वर्ष तक ही रहता है. अगर मूल नक्षत्र की वजह से बच्चे बीमार रहता है तो इसके लिए मां को पूर्णिमा का उपवास करना चाहिए.


ये भी पढ़ें- Haridwar Mahakumbh 2021 में जाने के लिए ऐसे कराएं Travel Regestration


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.