नई दिल्ली: Dhanteras 2024 Wishes & Quotes: देशभर में मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 को बड़े धूमधाम के साथ धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के मुताबिक कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस दिन धन के देवता कुबेर जी की पूजा की जाती है. धनतेरस के इस खास मौके पर आप अपनों को इन संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।


धनतेरस की शुभकामनाएं 


2-  खुशियां अपार हो,
अच्छा आपका व्यापार हो,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो,
इतनी अच्छी धनतेरस आपकी इस बार हो।


धनतेरस की शुभकामनाएं 


3-  धनतेरस का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करें स्वीकार।


धनतेरस की शुभकामनाएं 


4-  दीप जलें तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।


धनतेरस की शुभकामनाएं 


5- कारोबार में हो तरक्की, जीवन में हो उन्नति,
हर नए काम में आपको मिले प्रगति।
अपनों के साथ दिन दोगुनी और रात चौगुनी हो आपकी मु्स्कान,
दुनिया में खूब बढ़े आपका सम्मान।


धनतेरस की शुभकामनाएं 


6- धनतेरस का त्यौहार आया है,
अपने संग खुशियों की सौगात लाया है।
खुशियों से भरा हुआ हो आपका संसार,
इस खास दिन पर आपको मिले प्यार का अनमोल उपहार।


धनतेरस की शुभकामनाएं 


7-  धनतेरस का त्यौहार आया है,
अपने संग खुशियों की सौगात लाया है।
खुशियों से भरा हुआ हो आपका संसार,
इस खास दिन पर आपको मिले प्यार का अनमोल उपहार।


धनतेरस की शुभकामनाएं 


8-  धनतेरस का त्यौहार आया है,
अपने संग खुशियों की सौगात लाया है।
खुशियों से भरा हुआ हो आपका संसार,
इस खास दिन पर आपको मिले प्यार का अनमोल उपहार।


धनतेरस की शुभकामनाएं  


 


ये भी पढ़ें- Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार को पूरी हो सकती है हर मनोकामना! बस मां लक्ष्मी को अर्पित करें ये एक चीज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.