Vastu Dosh: आपका घर दक्षिणमुखी है या नहीं, ऐसे लगाएं पता, ये उपाय दूर करेंगे वास्तु दोष
Vastu Dosh Upay: आमतौर पर दक्षिण दिशा अशुभ मानी जाती है, लेकिन शास्त्र अनुसार कोई भी दिशा अच्छी या बुरी नहीं होती. यदि आपका भवन दक्षिणमुखी है, तो उसे वास्तु अनुसार बनवाने से उसका दोष खत्म हो जाता है. सबसे पहले तो आप ये जान लें कि आप कैसे अपने मकान की दिशा को जान सकते हैं.
नई दिल्ली: आमतौर पर दक्षिण दिशा अशुभ मानी जाती है, लेकिन शास्त्र अनुसार कोई भी दिशा अच्छी या बुरी नहीं होती. यदि आपका भवन दक्षिणमुखी है, तो उसे वास्तु अनुसार बनवाने से उसका दोष खत्म हो जाता है. सबसे पहले तो आप ये जान लें कि आप कैसे अपने मकान की दिशा को जान सकते हैं.
दक्षिणमुखी भवन का वास्तु दोष हटाने के सरल उपाय
दक्षिणमुखी भवन का वास्तु दोष हटाने का एक उपाय तो दिशासूचक यंत्र है. यदि ये आपके पास है तो आप आसानी से दिशाओं को जान सकते हैं. यदि ये आपके पास नही हैं, तो आप सूर्य के सामने मुंह करके खड़े होने पर दाएं हाथ की ओर जो दिशा होती है, वह दक्षिण दिशा कहलाती है. इस दिशा का स्वामी यम व ग्रह मंगल होता है. अब ये जान लेने के बाद कि आपके घर का कौन सा भाग दक्षिण में है. आप उस दिशा के दोषों को खत्म कर सकते हैं. इसजे लिए आपको निम्न उपायों को अपनाना होगा.
दक्षिणमुखी भवन में उत्पन्न वास्तु दोषों के उपाय
पूरे घर का दक्षिण भाग अन्य भागों से ऊंचा रखें.
दक्षिण मुखी प्लोट में मुख्य द्वार बीच में होना चाहिए.
दक्षिण दरवाजे व खिड़कियों की संख्या न के बराबर हो.
दक्षिण पश्चिम दिशा में पानी का कोई स्थान या पानी की टंकी नही होनी चाहिए.
दक्षिणमुखी मकान होने पर वायव्य कोण में सेफ्टिक टेंक बनवाए.
भारी समान सब दक्षिण दिशा में रखें .
दक्षिण दिशा में सिर करके सोने से नींद अच्छी आती है और शरीर भी स्वस्थ रहता है. कभी भी उत्तर दिशा की तरफ सिर नहीं करना चाहिए.
दक्षिणमुखी मुख्य दरवाजे को लाल रंग से रंगवाए और पंचमुखी हनुमान की मूर्ति स्थापित करें.
तांबे से बने मंगल यंत्र की पूजा करें और इसे मुख्य द्वार पर दाईं तरफ लगाएं.
दक्षिण दिशा में कुआं, पुराना कबाड़, बोरिंग या दीवार में दरारें आदि नहीं होनी चाहिए, अन्यथा खून की कमी, पीलिया, ह्रदयरोग आदि का खतरा रहता है.
एक खास उपाय यह है कि पत्थर या कच्ची मिट्टी का बंदर मुख्य द्वार या ड्राइंगरूम मे लगाएं.
यदि इन उपायों को ध्यान मे रखकर दक्षिणमुखी प्लाट पर भवन बनवाएं, तो ऐसे घर मे भी सुखी जीवन व्यतीत किया जा सकता है और अशुभ दिशा को शुभ बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़िए: Jyotish Upay: घर में अगर खत्म हो गई है बरकत, तो ये ज्योतिष उपाय बरसाएंगे पैसा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.