Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर बन रहा चतुर्महायोग, इन बातों का ध्यान रख पा सकते हैं इच्छित फल

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश स्थापना के दिन अमला, गजकेसरी, शश और पराक्रम राजयोग मिलकर चतुर्महायोग बना रहे हैं. इस दौरान आप गणेश जी की पूजा कर अपना इच्छित फल प्राप्त कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 18, 2023, 12:55 PM IST
  • गणेश चतुर्थी के दौरान लहसुन और प्याज न खाएं
  • स्थापना दिवस पर दिन में न सोएं
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर बन रहा चतुर्महायोग, इन बातों का ध्यान रख पा सकते हैं इच्छित फल

नई दिल्ली: Ganesh Chaturthi 2023: 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व है. इस दिन लोग अपने घरों में गणपति बप्पा को विराजमान करेंगे. खास बात ये है कि गणेश स्थापना के दिन अमला, गजकेसरी, शश और पराक्रम राजयोग मिलकर चतुर्महायोग बना रहे हैं. यह ऐसा महायोग बन रहा है, जिसमें आप गणेश जी की पूजा कर अपना इच्छित फल प्राप्त कर सकते हैं.

स्थापना और पूजा का मुहूर्त
सुबह 9:30 बजे से 11 बजे 
सुबह 11 से 2 बजे

ऑफिस या फैक्ट्री में पूजा कब करें
सुबह 10 से 11:25 बजे 
दोपहर 12 से 1:20 बजे

स्थापना के दौरान इन बातों का ख्याल रखें
- घर में गणेश जी की कोई खंडित या अधूरी प्रतिमा ना लगाएं.
- पूजा के दौरान केतकी और तुलसी के फूलों का इस्तेमाल ना करें.
- पूजा के दौरान मन में नकारात्मक विचार बिलकुल भी ना लेकर आएं.
-  गणेश चतुर्थी के दौरान लहसुन और प्याज बिलकुल न खाएं.
- स्थापना दिवस को दिन में न सोएं.

स्थापना ना कर पाएं तो क्या करें 
कैसे करें गणेश चतुर्थी पर आप पूजा ना कर पाएं या प्रतिमा की स्थापना न कर पाएं तो एक और उपाय अपना सकते हैं. गणेश उत्सव के दौरान हर दिन ऊँ गं गणपतयै नम: मंत्र का जाप करें. सुबह नहाने के बाद गणेश जी का मंत्र पढ़कर प्रणाम करके ही घर से निकलें. 

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2023: अपनी राशि के अनुसार बप्पा को चढ़ाएं ये भोग, सारे विघ्न हो जाएंगे दूर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़