Guru Gochar 2023 ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति को सभी ग्रहों में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. हिंदू धर्म में बृहस्पति को देवताओं का गुरु भी कहा जाता है. बृहस्पति भी अन्य ग्रहों की तरह ही व्यक्ति के जीवन पर कई महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं. कुंडली में बृहस्पति का शुभ प्रभाव व्यक्ति को धार्मिक और परोपकारी बनाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बृहस्पति के गोचर या स्थान परिवर्तन को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. बृहस्पति 13 महीने तक एक राशि में रहते हैं. पिछले साल 13 अप्रैल 2022 को बृहस्पति ने राशि परिवर्तन किया था. अब 22 अप्रैल 2023 को गुरु मीन राशि से निकलकर 03 बजकर 33 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. होली के बाद कुछ राशियों के लिए बृहस्पति का गोचर विशेष रूप से अनुकूल रहने वाला है.


मेष राशि 
- बृहस्पति के गोचर के दौरान मेष राशि के जातकों के जीवन में महत्वपूर्ण घटनाएं हो सकती हैं. 
- बृहस्पति का गोचर जातकों के लिए लाभकारी रहेगा.
- संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है. 
- अविवाहित जातक विवाह के बंधन में बंध सकते हैं. 
- शादीशुदा जातकों के जीवन में चल रही परेशानियां कम होंगी.


कर्क राशि 
- कर्क राशि वालों के कार्यक्षेत्र में कई बदलाव देखने को मिलेंगे.
- किसी भी प्रकार के व्यवसाय से जुड़े जातकों को इस दौरान लाभ होगा.
- नौकरीपेशा लोगों के पास नौकरी के अधिक विकल्प मिलेंगे.
- आपकी धन की स्थिति स्थिर रहेगी.
- आर्थिक लाभ के अवसर भी मिलेंगे.


मीन राशि 
- बृहस्पति गोचर के दौरान मीन राशि वालों का धन प्रवाह स्थिर रहेगा.
- इन लोगों को पैसे बचाने में मदद मिलेगी.
- शत्रु आपको आगे बढ़ने से रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे, लेकिन वे सभी विफल रहेंगे.
- इन लोगों के अपने ससुराल पक्ष से संबंध प्रगाढ़ होते रहेंगे.
- आपके घर में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है.
- आपको विवाह का शुभ समाचार मिल सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- Gajlaxmi Rajyog 2023: गजलक्ष्मी राजयोग से इन 3 राशियों की जागेगी सोई किस्मत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.