नई दिल्ली: Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज का त्योहार 31 जुलाई का है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं. माना जाता है कि इस दिन हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनने का विशेष महत्व होता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिरी क्यों इस दिन महिलाएं हरे वस्त्र को धारण करती हैं? हरियाली तीज पर हरे रंग का क्या महत्व है?


बुध ग्रह का रंग होता है हरा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाली तीज के लिए दिन हरे रंग के कपड़े पहनने का एक कारण बुध ग्रह भी है. ज्योतिष के अनुसार जिस महिला की कुंडली में बुध ग्रह अच्छा होता है उस महिला को पति और संतान का सुख मिलता है. ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह का रंग भी हरा होता है. इस वजह से भी महिलाएं इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहनना पसंद करती हैं.


भगवान शिव को प्रिय है हरा रंग


हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव को हरा रंग काफी प्रिय है. इसलिए महिलाएं इस दिन हरे रंग की साड़ी और चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं. कहा जाता है कि इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.


सावन करता है गर्मी का अंत


सावन के महीने में प्रकृति बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. सावन के महीने में बारिश की वजह से गर्मी का अंत हो जाता है. हर तरफ हरियाली नजर आती है. इसलिए सावन के महीने में इस तीज को हरियाली तीज कहा जाता है. प्रकृति की खूबसूरत देख इंसान अपने खुश हो जाता है. इसी तरह महिलाएं भी हरी साड़ी पहनती हैं जिससे वह खूबसूरत नजर आएं.


इसे भी पढ़ेंः  Hariyali Teej 2022: माधुरी दीक्षित से लेकर आलिया भट्ट के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन, दिखेंगी सबसे खूबसूरत



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.