अपने सपनों का आलीशान घर चाहते हैं तो कुंडली में इस ग्रह को करें मजबूत, ये रहा आसान उपाय
Jyotish Upay: अपने सपनों का घर हर कोई चाहता है. घर को लेकर लोगों की ख्वाहिशें होती हैं. वे उसे आलीशान बनाना चाहते हैं, जो सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण हो, लेकिन हर कोई ये सपना पूरा नहीं कर पाता है. कई बार ये स्थिति तब भी होती है, जब लोग आर्थिक तंगी में न हों. ऐसे में आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं, किस तरह घर बनाने में आने वाली अड़चनें दूर होंगी.
नई दिल्लीः Jyotish Upay: अपने सपनों का घर हर कोई चाहता है. घर को लेकर लोगों की ख्वाहिशें होती हैं. वे उसे आलीशान बनाना चाहते हैं, जो सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण हो, लेकिन हर कोई ये सपना पूरा नहीं कर पाता है. कई बार ये स्थिति तब भी होती है, जब लोग आर्थिक तंगी में न हों. ऐसे में आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं, किस तरह घर बनाने में आने वाली अड़चनें दूर होंगी.
कुंडली में मजबूत होनी चाहिए गुरु की दशा
दरअसल, नैनीताल से आशीष पूछते हैं कि उनके मन में बड़ा और भव्य मकान बनाने की तमन्ना है. पैसा होते हुए भी घर नहीं बन पा रहा है. क्या करें. कोई उपाय बताएं? इस पर आचार्य बताते हैं कि एक सामान्य मकान शुक्र की कृपा होने पर मिलता है, जबकि आप भव्य मकान बनाना चाहते हैं तो कुंडली में गुरु की दशा मजबूत होनी चाहिए.
एक सरल उपाय बता रहा हूं. प्रत्येक गुरुवार को पांच हल्दी की गांठ पीले वस्त्र में लपेटकर केले के पौधे से लपेट दीजिए. यह उपाय लगातार 11 गुरुवार करें. आपके जीवन में सकारात्मक राहें बनने लगेंगी.
दशम भाव बताता है कि आप कितना कमाएंगे
इसी तरह हजारीबाग से रोहित सहाय पूछते हैं कि कुंडली के अनुसार किस तरह का व्यवसाय करने पर जातक को नेम-फेम मिल सकता है. वह कितना पैसा कमा सकता है. मार्गदर्शन करें. इस पर आचार्य कहते हैं कि कुंडली के माध्यम से किसी भी जातक का वर्तमान और भविष्य का आकलन किया जा सकता है. आप कितना धन कमाएंगे ये आपका एकादश भाव बताएगा.
कितना बड़ा बिजनेस करेंगे, ये सप्तम भाव बताता है
जिंदगी में कितना जोड़ पाएंगे वो दूसरा भाव बताता है. कितना नेम फेम कमाएंगे वो आपका दशम भाव बताता है, कितना बड़ा बिजनेस करेंगे वो सप्तम भाव बताता है. कितनी बड़ी जॉब होगी वो आपका छठा भाव बताता है.
यह भी पढ़ें: Guruwar Ke Upay: गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, वरना पैसों के लिए पड़ेगा तरसना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.