Guruwar Ke Upay: गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, वरना पैसों के लिए पड़ेगा तरसना

Thursday Remedies: गुरुवार बृहस्पति और भगवान विष्णु की पूजा का दिन है. आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से परिवार से जुड़ी सभी समस्याओं का अंत होता है. साथ ही लक्ष्मी जी की विशेष कृपा होती है. हालांकि, इस दिन कई कार्यों की मनाही भी होती है. इन्हें करने से आर्थिक तंगी हो सकती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 18, 2022, 06:00 AM IST
  • पैसे के लेन-देन की होती है मनाही
  • न बाल धोएं और न ही कटवाएं
Guruwar Ke Upay: गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, वरना पैसों के लिए पड़ेगा तरसना

नई दिल्लीः Thursday Remedies: हिंदू पंचांग में सप्ताह के सातों दिनों का अपना अलग महत्व है. हर दिन किसी विशेष देवी या देवता के लिए जाना जाता है. इनमें गुरुवार बृहस्पति और भगवान विष्णु की पूजा का दिन है. आज के दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है. इस दिन पीले वस्त्र पहनने से शुभता का आगमन होता है. 

शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से परिवार से जुड़ी सभी समस्याओं का अंत होता है. साथ ही लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. हालांकि, इस दिन कई कार्यों की मनाही भी होती है. इन्हें करने से आर्थिक तंगी हो सकती है.

पैसे के लेन-देन की होती है मनाही
गुरुवार के दिन लेन-देन करने की मनाही होती है. इस दिन ना तो किसी को पैसे देने चाहिए और ना ही किसी से पैसे लेने चाहिए. ऐसा करने से कर्ज चढ़ने की संभावना रहती है. अगर बहुत जरूरी हो तो दोपहर के बाद या संध्या के समय पैसों का लेन-देन कर सकते हैं.

न बाल धोएं और न कटवाएं
शास्त्र अनुसार गुरु ग्रह किसी भी महिला की कुंडली में पति और संतान का कारक माना जाता है. यानी बृहस्पति ग्रह महिलाओं के जीवन में पति और संतान दोनों के जीवन को प्रभावित करता है. जो महिलाएं इस दिन बाल धोती हैं या फिर बाल कटवाती हैं, उनका बृहस्पति कमजोर होता है. इससे पति और संतान की उन्नति में बाधा आती है. महिलाओं को इस दिन अपने बाल न तो धोने चाहिए और न ही काटने चाहिए.

कपड़े धोने से बचना चाहिए
गुरुवार को कपड़े धोने से बचें. ये दिन बृहस्पति ग्रह का परिचायक है. इस दिन कपड़े धोने से आर्थिक नुकसान होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन घर की स्त्री साबुन से वस्त्रों का मैल धोती है तो इसके साथ घर की समृद्धि भी पानी के साथ धुल जाती है. इस दिन कपड़े धुलने से बचें. कपड़ों को पानी में खंगाल सकती हैं, अन्यथा अगले दिन धो लें.

नाखून नहीं काटने चाहिए
इसके अलावा इस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए. ध्यान रखें कि पिता, गुरु और साधु-संत बृहस्पति का प्रतिनिधि करते हैं. कभी भी इनका अपमान न करें. यदि ऐसा होता है तो आपको कई तरह कष्टों को उठाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Daily Horoscope: मिथुन-वृश्चिक को मिलेगी दोस्तों की मदद, वृषभ, सिंह और मीन रहें होशियार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़