Jyotish Upay: 45 दिन ये उपाय करने से बदलेगा भाग्य, खुल जाएगी बंद किस्मत
Jyotish Upay: प्रत्येक महीने में पूर्णिमा, अमावस्या और संक्रांति का आना निश्चत है. आप उन तारीखों को डायरी में नोट कर लीजिए, ताकि आपको याद रह सके. इन तीन दिन आप अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दीजिए. कुछ नहीं हो सके, तो सवा किलो चावल ही किसी गरीब को दान कर दीजिए.
नई दिल्ली: जीवन में परेशानियों का लगे रहने से मनुष्य वह नहीं कर पाता जो करना चाहता. असफलता और समय से पीछे चलने का सबसे बड़ा कारण यही है. हर कोई अपनी तरफ से कोशिश करता है. लेकिन जरूरी नहीं है कि कोशिश सफल ही हो जाये. हमारे जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव ग्रह नक्षत्रों का पड़ता है. कुंडली में जैसी ग्रहों की अवस्था वैसी ही हमारी स्थिति.
45 दिन ये उपाय करने से बदलेगी आपकी किस्मत
अगर आप विपरीत परिस्थितियों से घिरे हुए हैं, तो ये समय का चक्र है. यह दौर समय के साथ ही बदलेगा. एक उपाय के रूप में आप प्रतिदिन सोते समय एक सिक्का अपने सिरहाने के नीचे रख लें. अगले दिन उस सिक्के को किसी जरूरतमंद को दान कर दें. यह उपाय आप 45 दिन लगातार कीजिए. आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आयेगा. विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकलने के लिए कोई न कोई रास्ता जरूर आपको दिखाई देगा.
इन तीन दिनों अवश्य करें दान, अवश्य होगा लाभ
मनुष्य सिर्फ अपने हिस्से का ही कर्म कर सकता है. कभी कभी ऐसा होता है कि ऐन मौके पर भाग्य साथ नहीं देता है. जब चीजें आपके नियंत्रण में नहीं हैं, तो उसे नियति पर ही छोड़ दीजिए. प्रत्येक महीने में पूर्णिमा, अमावस्या और संक्रांति का आना निश्चत है. आप उन तारीखों को डायरी में नोट कर लीजिए, ताकि आपको याद रह सके. इन तीन दिन आप अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दीजिए. कुछ नहीं हो सके, तो सवा किलो चावल ही किसी गरीब को दान कर दीजिए. यह कार्य आपके भाग्य केा सपोर्ट करेगा. बिगड़े हुए कार्य को बना देगा.
दान से जो मिलता है उतना यज्ञ, धार्मिक कर्मकांड और तीर्थाटन से भी नहीं मिलता. क्योंकि इस कार्य से आप किसी के दिल से आशीर्वाद के पात्र होते हैं और यही आपको भगवान, आपके इष्ट देवता से कनेक्ट करता है. यह कार्य आप बिना किसी उम्मीद के कीजिए. आपको बहुत लाभ होगा. दान से इष्ट देवता, कुल देवता, नवग्रह देवता ये सभी खुश हो जाते हैं और आपकी समस्याओं को हर लेते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Mole Astrology: महिला के आइब्रो पर तिल का मतलब है बहुत खास, जानिए कैसा रहेगा जीवन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.