Jyotish Upay: भूल से भी न करें ये गलतियां, वरना करियर पर दिखेंगे नकारात्मक प्रभाव
आपकी कुंडली में बृहस्पति की दशा कमजोर है. इसी कारण आपको करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा है. दैनिक जीवन में कुछ गलतियां करे से भी गुरू ग्रह कमजोर हो जाता है और वह जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालने लगता है.
नई दिल्ली: आपकी कुंडली में बृहस्पति की दशा कमजोर है. इसी कारण आपको करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा है. दैनिक जीवन में कुछ गलतियां करे से भी गुरू ग्रह कमजोर हो जाता है और वह जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालने लगता है. उससे सबसे ज्यादा प्रभावित करियर होता है.
किसी भी को न दें अपनी ये चीजें
आप अपने कॅरियर और लक से संबंधित कोई भी वस्तु ना किसी दें और ना ही किसी से लें. बहुत लोग ऐसे होते हैं दूसरे की पेन से खुद लिखते हैं और अपनी कलम दूसरे को दे देते हैं. वह कुछ ही समय के लिए ऐसा करते हैं. लेकिन ऐसा करने से आपकी ग्रह दशा खराब हो गई. ऐसा करने से गुरु मना करता है. बहुत लोग ऐसे होते हैं जो अपनी टाई, कोट दूसरे को दे देते हैं और दूसरे की खुद पहन लेते हैं. ऐसा करने से कॅरियर पर नकारात्मक असर पड़ता है. आपकी व्यक्तिगत स्तर पर निजी स्तर पर जो कुछ आसे जुड़ी है उसे शेयर नहीं करें.
इन गलतियों से घर में उत्पन्न होता है वास्तु दोष
घर के मंदिर में भी वास्तु दोष उत्पन्न होते है. और ऐसा आपकी गलतियों की वजह से होते है. घर के मंदिर में कभी भी एक देवी-देवता की दो मूर्ति या प्रतिमा नहीं रखें. इससे भयंकर वास्तु दोष उत्पन्न होता है. घर के मंदिर में प्लास्टिक की देवी की प्रतिमा, और प्लास्टिक की वस्तुए नहीं रखें. मंदिर की दीवारों को कभी भी लाल रंग से नहीं रंगाई करें और ना ही लाल बल्ब जलायें. ऐसा करने से वहां पर पर मंगल हावी हो जायेगा और वहां रहने वाले लोगों में उग्रता, तनाव और बेचैनी बढ़ जायेगी. सबसे अच्छा रहेगा कि मंदिर को रंग से रंगाई करें.
घर के मंदिर में मंदिर में हमेशा एक फीट के अदर में ही देवी की प्रतिमा स्थापित करें. मंदिर के आस-पास किचेन और बाथरूम नहीं होने चाहिए.घर में मंदिर हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में ही बनायें. ये छोटे-छोटे उपाय करके आप मंदिर में वास्तु दोष उत्पन्न होने से बचा सकते हैं.
हथेली में ये आकृति लाती है समृद्धि
अगर किसी जातक की हथेली में ए की आकृति बनती है तो जातक दिल का साफ होता है लेकिन उसके उपर उग्रता हावी रहती है. जिससे खुद ही अपना नुकसान कर बैठता है. ऐसा जातक कठिन परिश्रम करने वाला होता है. और खुद की प्रॉपर्टी बनाता है. अपना नेम फेम अर्जित करता है. उसके जीवन में सब कुछ उसकी अपनी बनायी हुई होती है. लेकिन जातक में धैर्य की कमी होती है. ऐस जातक को धैर्य रखना सीख लेना चाहिए.
यह भी पढ़िए: Rashifal: शनिवार को मिथुन-कर्क को होगा लाभ, कन्या और धनु राशि वाले रखें धैर्य
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.