नई दिल्ली. Janmashtami 2022 जन्माष्टमी को भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. मथुरा में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. श्रीकृष्ण की भगवान विष्णु के 8वें अवतार के रूप में पूजा की जाती है. कृष्णा जन्माष्टमी आज यानी 18 अगस्त 2022 को धूम-धाम से मनाई जाएगी. कृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami 2022) को गोकुलाष्टमी और श्रीकृष्ण जयंती के नाम से भी जाना जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृष्णा जन्माष्टमी के दिन भक्त आधी रात तक उपासक उपवास रखते हैं. इस दिन मंदिरों को सजाया जाता है और कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को पालने पर रखकर झूला झुलाया जाता है। आधी रात को भगवान कृष्ण के जन्म के समय आरती करने के बाद प्रसाद बांटा जाता है. 


ज्योतिषविदों के अनुसार, इस बार भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त की रात 9. 21 बजे से 19 अगस्त को रात 10.59 बजे तक रहेगी. निशीथ काल पूजा 18 अगस्त को रात 12.03 बजे से 12.47 बजे तक ही रहेगा. ऐसे में भगवान की पूजा के लिए 44 मिनट का समय मिल रहा है.


जन्माष्टमी व्रत (Janmashtami 2022 Vrat)
कृष्णा जन्माष्टमी का त्योहार अष्टमी के उपवास और पूजा के साथ शुरू होता है, और नवमी पर पारण के साथ समाप्त होता है. व्रत रखने से पहले हल्का सा सात्विक भोजन करना चाहिए. जीवन साथी के साथ किसी भी तरह की शारीरिक अंतरंगता से बचना चाहिए. 


जन्माष्टमी पूजा विधि (Janmashtami 2022 Puja Vidhi)
जन्माष्टमी के दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद सभी देवताओं को प्रणाम करें और फिर पूर्व या उत्तर की ओर मुख करके बैठ जाएं. इसके बाद फल और फूल हाथ में लेकर व्रत का संकल्प लें. अपने ऊपर काले तिल मिलाकर जल छिड़कें. अब देवकी, वासुदेव, बलदेव, नंद, यशोदा और लक्ष्मी जी का नाम लेकर पूजा करें. यह व्रत आधी रात के बाद ही खोला जाता है. इस व्रत में अनाज का सेवन नहीं किया जाता है.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


यह भी पढ़िए- कब और कैसे हुई श्रीकृष्ण की मृत्यु, क्या थी उम्र और कितने थे बच्चे- यहां जानिए कान्हा से जुड़े सभी सवालों के जवाब


यह भी पढ़ें- Janmashtami 2022 Date: जन्माष्टमी 18 को है या 19 अगस्त को? जानें कब है पूजा के लिए शुभ मुहूर्त


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.