Panchang 19 April: आज होती है भगवान गणेश की पूजा, जानें आज शुभ मुहूर्त और राहुकाल
आज नक्षत्र अनुराधा नक्षत्र और महत्वपूर्ण योग व्यातिपात योग बन रहा है. चन्द्रमा का वृश्चिक राशि पर संचरण होगा. शुभ मुहूर्त 12.00 बजे से 12.51 बजे तक है और राहु काल 03.35 बजे से 05.10 बजे तक रहेगा.
नई दिल्ली: आज 19 अप्रैल को वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. नक्षत्र अनुराधा नक्षत्र और महत्वपूर्ण योग व्यातिपात योग बन रहा है. चन्द्रमा का वृश्चिक राशि पर संचरण होगा. शुभ मुहूर्त 12.00 बजे से 12.51 बजे तक है और राहु काल 03.35 बजे से 05.10 बजे तक रहेगा.
त्योहार-संकष्ठी चतुर्थी या अंगारक चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी हिन्दू धर्म का एक प्रसिद्ध त्योहार है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. भगवान गणेश को अन्य सभी देवी-देवतों में प्रथम पूजनीय माना गया है. इन्हें बुद्धि, बल और विवेक का देवता का दर्जा प्राप्त है. भगवान गणेश अपने भक्तों की सभी परेशानियों और विघ्नों को हर लेते हैं इसीलिए इन्हें विघ्नहर्ता और संकटमोचन भी कहा जाता है. वैसे तो हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए ढेरों व्रत-उपवास आदि किए जाते हैं, लेकिन भगवान गणेश के लिए किए जाने वाला संकष्टी चतुर्थी व्रत काफ़ी प्रचलित है.
संकष्टी चतुर्थी कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष के चौथे दिन मनाई जाती है. हिन्दू पंचांग के अनुसार चतुर्थी हर महीने में दो बार आती है जिसे लोग बहुत श्रद्धा से मनाते हैं. पूर्णिमा के बाद आने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं, वहीं अमावस्या के बाद आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं. संकष्टी चतुर्थी को भगवान गणेश की आराधना करने के लिए विशेष दिन माना गया है. शास्त्रों के अनुसार माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा के बाद की चतुर्थी बहुत शुभ होती है. यह दिन भारत के उत्तरी और दक्षिणी राज्यों में ज्यादा धूम-धाम से मनाया जाता है.
क्या है संकष्टी चतुर्थी?
संकष्टी चतुर्थी का मतलब होता है संकट को हरने वाली चतुर्थी. संकष्टी संस्कृत भाषा से लिया गया एक शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘कठिन समय से मुक्ति पाना’.
इस दिन व्यक्ति अपने दुःखों से छुटकारा पाने के लिए गणपति की आराधना करता है. पुराणों के अनुसार चतुर्थी के दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा करना बहुत फलदायी होता है. इस दिन लोग सूर्योदय के समय से लेकर चन्द्रमा उदय होने के समय तक उपवास रखते हैं. संकष्टी चतुर्थी को पूरे विधि-विधान से गणपति की पूजा-पाठ की जाती है.
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
तीन मिट्टी का पिंड बनायें. नदी, तालाब या सुनसान स्थान पर उन पिंडों के सामने आटे का दीपक सरसो के तेल में आज सायंकाल प्रज्वलित करें. जलते हुए दीपक उपर से तिल डालते हुए एक मनोकामना का स्मरण करें. वापस लौटते समय मुड़कर नहीं देखें.
इसे भी पढ़ें- Horoscope 19 April: इन दो राशि वालों का मिलेगा शुभ समाचार और भाग्य करेगा सहायता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.