नई दिल्ली: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 11 और 12 अगस्त ( Raksha Bandhan 2022 date tithi) को मनाया जाएगा. बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. रक्षाबंधन के लिए बहनें अपने भाइयों के लिए तरह-तरह की राखियां खरीदती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप अपने बाई के लिए राशि के अनुसार राखी ( Rakhi colour according to zodiac signs ) खरीदेंगी तो यह अधिक शुभ होगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राशि के अनुसार भाई की कलाई पर बांधी गई राखी जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियां लेकर आएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राशि के अनुसार भाई को बांधे राखी


मेष राशि
मेष राशि पर मंगल ग्रह का प्रभाव रहता है. अगर आपके भाई की राशि मेष हो रक्षाबंधन पर उसे लाल रंग की राखी बांधें. इससे भाई का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा है.


वृषभ राशि
 ज्योतिष के अनुसार, मेष राशि वाले भाइयों की कलाई पर चांदी की या सफेद, नीले रंग की राखी बांधें। इस रंग की राखी बांधने से भाई के सारे रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं। 


मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों को हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए.  इस रंग की राखी बांधने से बुरी चीजें अच्छी हो जाती हैं। 


कर्क राशि
अगर आपके भाई की राशि कर्क है तो इस रक्षाबंधन उसे क्रीम कलर की राखी या मोतियों की राखी बांधें. ऐसा करने से आपके भाई को शिक्षा के क्षेत्र में काफी सफलता मिलती है। 


सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों को सुनहरी, गुलाबी और नारंगी रंग की राखी बांधनी चाहिए। इससे भाई को नौकरी में प्रमोशन मिलता है।


कन्या राशि
कन्या राशि वाले भाइयों को सफेद या चांदी के रंग की राखी बांधनी चाहिए। इस रंग की राखी बांधने से भाई सदा सुरक्षित रहेंगे.


तुला राशि
यदि आपके भाई की राशि तुला है तो क्रीम और पीले रंग की राखी बांधें. इससे अपके बाई के धन में वृद्धि होगी।


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के भाइयों को गुलाबी, लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे आपके भाई का विश्वास बढ़ेगा.


धनु राशि
धनु राशि के लोगों को पीले रंग या चंदन की राखी बांधनी चाहिए. इससे उन्हें नौकरी और व्यापार में सफलता मिलेगी.


मकर राशि
जिन भाईयों की राशि मकर है उन्हें नीले रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे को काम में प्रमोशन मिलेगा.


कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों को सफेद, आसमानी रंग और रुद्राक्ष की राखी बांधनी चाहिए. ऐसा करने से उनके जीवन में आने वाली परेशानियां दूर हो जाती हैं.


मीन राशि
ज्योतिष शास्त्रव के अनुसार, मीन राशि वालों को लाल, पीले और नारंगी रंग की राखी बांधी जा सकती है. इससे  सफलता आपके भाई के कदम चूमेगी.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


यह भी पढ़िए- Astro Tips: नौकरी में नहीं मिल रहा प्रमोशन, ज्योतिश के इन उपयों से खत्म हो जाएगी सभी टेंशन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़