Ram Navami 2024 wishes: राम नवमी का त्योहार17 अप्रैल, 2024 को देशभर में मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर हिन्दू धर्म कन्या पूजन किया जाता है. इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है. माना जाता है किसी भी कार्य को इस दिन शुरू करने से सफलता प्राप्त होती है. इस चैत्र नवरात्रि में राम नवमी बहुत खास होने वाली है, क्योंकि राम नवमी पर आश्लेषा नक्षत्र, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. ऐसे में इस आप अपने प्रियजनों को राम नवमी की शुभकामनाएं भी जरूर भेजे. कुछ खास संदेशों के लिए आप यहां से मदद ले सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है,
राम नवमी 2024 की हार्दिक बधाई.


2. श्री रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भाव भय दारुणम्,
नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।।
राम नवमी 2024 की हार्दिक बधाई.


3. गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम.
जय श्री राम, जय जय श्रीराम
राम नवमी 2024 की हार्दिक बधाई.


4. राम नाम का जो महत्व न जाने,
वो अज्ञानी, वो अभागा है,
जिसके दिल में राम बसे हैं,
वो सुखमय जीवन पाया है.
राम नवमी 2024 की हार्दिक बधाई.


5. मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम
राम नवमी 2024 की हार्दिक बधाई.


6. राम आपके जीवन में प्रकाश लाये
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं
मिटाएं अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आए
राम नवमी 2024 की हार्दिक बधाई.


7. जिनके मन में श्रीराम हैं, भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है
राम नवमी 2024 की हार्दिक बधाई.


8. मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम
मैं तुमसे क्या मांगू
ओ जगत के स्वामी
ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू
राम नवमी 2024 की हार्दिक बधाई.


9. कर से कर को जोड़कर, श्रीराम को करूं प्रणाम
हर पल श्रीराम का ध्यान धर, सफल हों मेरे सब काम…
राम नवमी 2024 की हार्दिक बधाई.


10. श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से श्रीराम का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है.
राम नवमी 2024 की हार्दिक बधाई.


ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: महाअष्‍टमी पर बदलेगी सिंह, कन्या समेत इन राशियों की किस्मत, जानें किसका खुलेगा भाग्य, पढ़ें आज का राशिफल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.