Raviwar Ke Upay: रविवार को खा लें ये चीज, मिल जाएगी मनचाही नौकरी
Raviwar Ke Upay: रविवार का दिन सूर्य देव का दिन माना जाता है. रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा करने से मनचाही नौकरी मिलती है वहीं जीवन में बहुत जल्दी सफलता मिलती है.
नई दिल्ली Lal Kitab Upay: रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से जीवन की तकलीफें दूर होती हैं. माना जाता है जिस इंसान की कुंडली में सूर्य देव अच्छी स्थिती में होते हैं उस इंसान को समाज में सफलता, और मान सम्मान मिलता है. लाल किताब में रविवार के दिन के कुछ उपाय बताए गए हैं. इन उपाय को करने से कुंडली में सूर्य की स्थिती मजबूत होगी.
तांबे के पात्र में जल अर्घ्य
माना जाता है कि जब कुंडली में सूर्य खराब स्थिती में होता है तो इंसान को अच्छी नौकरी नहीं मिलती है. समाज में मान सम्मान नहीं मिलता है. अगर मनचाही नौकरी चाहते हैं तो रविवार के दिन सूर्य देव को तांबे के पात्र से जल अर्घ्य दें. इस दौरान ऊं सूर्य देव नम: मंत्र का जाप करें. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए जल में लाल चंदन मिलाकर अर्घ्य दें.
गुड़ का उपाय
रविवार के दिन सूर्यदेव को गुड़ अर्पित करें. इसके अलावा शिवलिंग पर रविवार को गुड़ चढ़ाएं. शवलिंग पर गुड़ चढ़ाने से सूर्य दोष से बचा जा सकता है. माना जाता है कि कुंडली में जब सूर्य अच्छे ग्रह या फिर अच्छी स्थिती में होता है तो इंसान की किस्मत सूर्य की तरह चमकदार रहती है. वह अपने जीवन में सबसे आगे होता है. कम समय में ही सफलता मिल जाती हैं.
खाएं ये चीज
लाल किताब के अनुसार रविवार के दिन दूध, चावल और गुड़ को मिलाकर खाना चाहिए. दूध, चावल और गुड़ खाने से सूर्य दोष दूर होता है. इस उपाय को करने से सूर्य के बुरे प्रभाव भी दूर होते हैं. इस उपाय को करने से मनचाही नौकरी के योग बनते हैं.
दान
सूर्यदोष को दूर करने के लिए रविवार के दिन गेहूं और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करें. ऐसा करने से सूर्यदोष दूर होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Vivah Muhurat 2025: साल 2025 में कब-कब हैं विवाह के शुभ मुहूर्त, यहां देखें पूरे साल की लिस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.