नई दिल्ली. बुधवार भगवान गणेश का आराध्य दिन है. भगवान गणेश को विघ्न विनायक कहा जाता है. हिन्दू धर्म में समस्त कार्यो के शुभारंभ से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती हैं. भगवान गणेश विघ्न को मिटाने वाले हैं. जिनके जीवन में विभिन्न प्रकार के कष्ट हैं. विशेषकार कारोबारी जीवन में जिन्हें बार-बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. उन्हें भगवान गणेश की पूजा अवश्य करनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती हैं. गणपति को दुर्वा और मोदक लड्डू बेहद प्रिय है. गणपति की पूजा करते समय विधि सम्मत विधान का विशेष ख्याल रखना चाहिए. भगवान गणेश की कभी खड़ी मूर्ति की पूजा नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी पूजा निष्फल हो सकती है और इसका नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर पड़ सकता है.


 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को बुद्धि, एकाग्रता, सौंदर्य और त्वचा का कारक माना जाता है. यदि आपकी कुंडली में बुध कमजोर है तो आपको बुद्धि संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बुध से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं में गर्दन, आवाज और त्वचा जैसे रोग शामिल हैं. 


इस उपाय से कुंडली में बुध होगा मजबूत
1. जिनकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हैं उन्हें प्रतिदिन गाय को हरी मूंग खिलानी चाहिए. ऐसा करने से बुध ग्रह मजबूत होता है और इससे व्यापारिक लाभ मिलता है. 
2. बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए नए कपड़ों को पहनने से पहले धो लें.
3. मंदिरों में चावल और दूध का दान करने से बुध ग्रह मजबूत होता है.
4. जिन लोगों का बुध कमजोर है उन्हें मांस और शराब के सेवन से बचना चाहिए.
5. चांदी के गिलास में पानी पिने से बुध मजबूत होता है.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- घर में बार-बार बंद हो जाती है चलती हुई घड़ी, तो जीवन में हो सकता है कुछ बुरा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.