घर में बार-बार बंद हो जाती है चलती हुई घड़ी, तो जीवन में हो सकता है कुछ बुरा

Vastu Dosh: अगर चलते-चलते घड़ी बंद हो जाये तो एक दो बार सामान्य सी बाते हैं, लेकिन लगातार ऐसा ही हो. नयी घड़ी भी बंद होने लगे तो समझ लीजिए आपका बुध खराब चल रहा है. और बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 19, 2022, 08:09 AM IST
  • जीवन में आने वाले खराब समय का है ये संकेत
  • कानूनी मुकदमे से बचने के लिए करें ये उपाय
घर में बार-बार बंद हो जाती है चलती हुई घड़ी, तो जीवन में हो सकता है कुछ बुरा

नई दिल्ली: जीवन में कई बार वास्तु दोष के कारण आपके जीवन पर कई दुष्प्रभाव दिखाई पड़ते हैं. ये दुष्प्रभाव आपके साथ-साथ आपके परिवार पर भी दिखाई पड़ते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करके आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं:

जीवन में आने वाले खराब समय का है ये संकेत
अगर चलते-चलते घड़ी बंद हो जाये तो एक दो बार सामान्य सी बाते हैं, लेकिन लगातार ऐसा ही हो. नयी घड़ी भी बंद होने लगे तो समझ लीजिए आपका बुध खराब चल रहा है. और बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं. यह आपके जीवन में आने वाला खराब समय का संकेत है. एक उपाय बता रहा हूं. बुधवार के दिन श्वेतांबर गणपति की पूजा अवश्य करें. सफेद वस्त्र पहने और पक्षियों को हरी मूंग खिलायें.

कानूनी मुकदमे से बचने के लिए करें ये उपाय
अगर आप बार-बार कानूनी मुकदमे में फंस जाते हैं, तो आप इस सरल उपाय से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. शनिवार के दिन चितकबरा कुत्ता कहीं दिख जाये तो उसे दूध पिला दीजिए. और फिरोजा रत्न चांदी में मढ़ाकर किसी ब्राहण से अभिमंत्रित कराकर बुधवार की सुबह सूर्योदय के समय पहन लीजिए. यह रत्न आपको कानूनी मुकदमें में राहत प्रदान करेगा.

घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए करें ये उपाय
घर की नकारात्मकता खत्म नहीं हो पा रही है तो सबसे पहले आप अपने पूजा घर को शुद्ध कीजिए. देखिए पूजा घर को भी शुद्ध करना पड़ता है. अगर पूजा घर शुद्ध नहीं है तो पूजा फलित नहीं होगी. उस घर से वास्तु दोष खत्म नहीं होगा. सनातन व्यवस्था में पूजा के लिए तन, मन और स्थान की शुद्धता भी बहुत जरूरी है. अन्यथा पूजा का वह प्रभाव नहीं दिखता है जो दिखना चाहिए. और उस घर में दोष नकारात्मकता बनी रहती है.

आज हम आपको एक उपाय बता रहे हैं, ये उपाय आपको दीपावली से पहले करना है. जिस जगह पर आप प्रतिदिन पूजा करती हैं. वह स्थान शुद्ध होना चाहिए. उसके लिए मिट्टी की प्याली, धूपदानी में दो कपूर की भीमसेनी कपूर की टिकिया जलाकर उसमें थोड़ी सी हवन सामग्री को डालकर उसका धुआं वहां पर उठने दें. उसमें थोड़ी सी चंदन की लकड़ी जरूर डाल दे. इससे क्या है कि वह स्थान पवित्र हो जायेगा. और जो भी पूजा पाठ करेंगे. उसका सकारात्मक प्रभाव दिखेगा.

यह भी पढ़िए- Palmistry: ऐसे लोग होते हैं बेहद चतुर, उंगलियों से करें व्यक्ति की पहचान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़