नई दिल्ली, Sawan 2024: इस बार सावन 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. जैसा की आप सब जानते है कि सावन का महिना भगवान शिव शंकर को सबसे प्रिय होता है. सावन के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक महादेव के भक्तों के लिए यह त्यौहार होता है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेकर अपने अपने स्थान के निकट शिव मंदिर पर चढाते हैं. इस साल सावन 22 जुलाई से लेकर 19 अगस्त यानी कि रक्षाबंधन के दिन तक है. ऐसे में आज आप अपने दोस्तों, परिवार को सावन की इन संदेशों के जरिए अपने बधाई भेज सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1-ना किसी अभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं.


भगवान शिव के भक्त हैं हम,
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं.



2- सावन सोमवार की इस पावन बेला पर,
शिव जी की कृपा से हो हर दुख दूर एक पल में,


इस शुभ दिन पर हो खुशियों की बहार हर जगह,
जीवन में आए खुशी की चमक और हर ओर चमक


3-हाथों की लकीरें अधूरी हो तो,
किस्मत अच्छी नही होती.


लेकिन सर पर हाथ 'महादेव' का हो तो
लकीरों की ज़रूरत नही होती 



4-सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं
अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं
शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति हैं


5-समय की चाल है
शिव अपने भक्तों की ढाल है
पल में बदल दे जो सृष्टि को
वो महाकाल है


6-भोले आएं आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
न रहे जीवन में कोई दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख.


7-कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं.


8-भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया, 
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया. 
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में, 
जो कभी किसी ने नहीं पाया.


9-हंस के पी जाओ भांग का प्याला, 
क्या डर है जब साथ है अपने डमरू वाला बम बम भोले


10-ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्, उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्. 


आपको सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.