सूर्य करेंगे तुला राशि में प्रवेश, इन 4 राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ
Surya Ka Tula Rashi Me Gochar: 17 अक्टूबर से 16 नवंबर तक सूर्य अपनी नीच राशि यानी तुला में रहेगा. कुछ राशियों को आर्थिक फायदा मिल सकता है. सूर्य के राशि बदलने से वृष, सिंह, धनु और मकर राशि वाले लोगों के लिए अच्छा समय शुरू हो जाएगा. वहीं, मेष, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों को संभलकर रहना होगा.
नई दिल्ली: सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य के शुभ असर से सेहत संबंधी परेशानी दूर होती है. आत्मविश्वास बढ़ता है. सरकारी काम पूरे हो जाते हैं. जॉब और बिजनेस में तरक्की मिलती है. बड़े लोगों और अधिकारियों से मदद मिलती है और सम्मान भी बढ़ता है. सूर्य के अशुभ असर के कारण नौकरी और बिजनेस में रुकावटें आती हैं. नुकसान भी होता है. बड़े लोगों से विवाद हो सकता है. आंखों से संबंधित परेशानी होती है. सिरदर्द भी होता है. कामकाज में रुकावटें आती हैं. विवाद और तनाव भी रहता है.
सूर्य हर माह में राशि परिवर्तन करते हैं. सूर्य देव को ज्योतिष में विशेष स्थान प्राप्त है. सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने से कुछ राशि वालों का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाएगा. ज्योतिष में सूर्य को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. सूर्य को आत्मा और पिता का कारक भी कहा गया है. सूर्य शुभ होने पर व्यक्ति को उच्च पद की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को सिंह राशि का स्वामी माना गया है. मेष इसमें उच्च माना जाता है. वहीं सूर्य तुला राशि में नीच का हो जाता है.ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास जी से जानते हैं सूर्य गोचर होने पर किन राशियों को लाभ मिलेगा और किन राशियों के लिए आने वाला समय कठिन हो सका है.
4 राशियों के लिए अच्छा समय
कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि वृष, सिंह, धनु और मकर राशि वाले लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. इन राशि वालों को किस्मत का साथ मिल सकता है. दुश्मनों पर जीत मिलने के योग बन बनेंगे. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. सोचे हुए बड़े काम भी हो सकते हैं. प्रॉपर्टी और आर्थिक मामलों में फायदे वाला समय रहेगा. जॉब और बिजनेस में तरक्की मिल सकती है. सेहत के लिए भी समय अच्छा रहेगा.
मिथुन और कुंभ राशि के लिए सामान्य समय
भविष्यवक्ता डा. अनीष व्यास ने बताया कि सूर्य के राशि बदलने पर मिथुन और कुंभ राशि वालों के लिए मिला-जुला समय रहेगा. इन राशियों के लोगों के काम तो पूरे होंगे, लेकिन मेहनत भी ज्यादा रहेगी. खर्चा और तनाव बढ़ सकता है. रोजमर्रा के कामों में विवाद के हालात बन सकते हैं. साथ ही धन लाभ भी हो सकता है. कई मामलों में सितारों का साथ मिल सकता है. सेहत संबंधी परेशानी भी हो सकती है.
6 राशियों के लिए मुश्किल समय
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि सूर्य के राशि परिवर्तन होने से मेष, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक और मीन राशि वालों की जॉब और बिजनेस के लिए मुश्किल समय हो सकता है. सूर्य के कारण विवाद और तनाव बढ़ सकता है. इन 5 राशि वालों को संभलकर रहना होगा. सूर्य के अशुभ प्रभाव से कामकाज में रुकावटें आ सकती हैं. विवाद होने की आशंका है. धन हानि और सेहत संबंधी परेशानियां भी हो सकती हैं. नए काम की शुरुआत करने से बचना होगा. कर्जा न लें. कामकाज में लापरवाही और जल्दबाजी करने से भी बचना चाहिए.
उपाय
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि भगवान श्री विष्णु की उपासना करें. बंदर, पहाड़ी गाय या कपिला गाय को भोजन कराएं. रोज उगते सूर्य को अर्घ्य देना शुरू करें. रविवार के दिन उपवास रखे. रोज गुढ़ या मिश्री खाकर पानी पीकर ही घर से निकलें. जन्मदाता पिता का सम्मान करें, प्रतिदिन उनके चरण छुकर आशीर्वाद लें. भगवान सूर्य की स्तुति आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें .
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.