Weekly Horoscope 9 to 15 January नए साल का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में कुछ राशियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ये सप्ताह मिथुन, सिंह और कन्या राशि के जातकों के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है. इस दैरान नई नौकरी का संभावना बन रही है और इसके साथ ही धन लाभ का भी योग है. आइए जानते हैं कि ये सप्ताह 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष लग्नराशि
इस सप्ताह शुरुआत के दिनों में कुछ समस्याएं रह सकती हैं, लेकिन आप अपनी सूझबूझ से सभी पर विजय पाएंगे. नकारात्मक विचारों से दूरी बनाए रखना श्रेस्कर रहेगा. आलस्य बढ़ने के आसार हैं. माता को या माता से आपको कष्ट मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके सभी कार्य सामान्य तौर पर चलते रहेंगे. धन को लेकर स्थिति ठीकठाक बनी रहेगी. आपको संतानपक्ष से लाभ मिल सकता है. सांस की तकलीफ उभर सकती है.


वृषभ लग्नराशि
यह सप्ताह किसी प्रकार की मानसिक अशांति बनी रह सकती है. दैनिक बोलचाल में अपनी वाणी पर संयम रखें, अन्यथा बनती हुई चीजें बिगड़ सकती हैं. दांतों और आंखों में किसी तरह की तकलीफ पैदा हो सकती है. भाइयों से अनबन हो सकती है. जरूरी कागजात पर अच्छी तरह देख-समझ कर ही हस्ताक्षर करें. मकान या जमीन से जुड़े मामलों में आपको सफलता मिल सकती है. व्यर्थ की यात्रा संभव है.


मिथुन लग्नराशि
इस सप्ताह नौकरी और व्यापार को लेकर स्थितियां अच्छी बनी रहेंगी. वैवाहिक जीवन में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. हफ्ते के मध्य भाग में मानसिक तनाव के चलते सिरदर्द की समस्या हो सकती है, बाकी स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. जमा पूंजी में धन की कमी परेशान कर सकती है. कटुभाषा का प्रयोग करने से बचें. अचानक धनलाभ के योग बन सकते हैं.


कर्क लग्नराशि
इस सप्ताह आप आस-पास की, छोटी दूरी की यात्राएं कर सकते हैं. मानसिक उलझनें अधिक बनी रह सकती हैं. सकारात्मक सोच बनाए रखें, किसी भी प्रकार के निर्णय में जल्दबाजी न करें, सोच विचार के साथ कदम उठाएं. नौकरी-पेशा जातकों का कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन ठीक रहेगा और व्यापारी वर्ग को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. धन का आवागमन सामान्य रहेगा.


सिंह लग्नराशि
इस सप्ताह शत्रुओं से धन लाभ की प्राप्ति के योग बन सकते हैं. सट्टा-लॉटरी इत्यादि से धन लाभ मिल सकता है. हफ्ते के मध्य में व्यर्थ की भागदौड़ और खर्च की स्थिति बन सकती है. किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचें. नौकरी और व्यापारिक स्थिति ठीक-ठाक बनी रहेगी. विद्यार्थी वर्ग के जातकों को अपने स्थल पर कुछ कठिनाई महसूस हो सकती है, हफ्ते के अंत में स्थितियां सामान्य हो सकती हैं.


कन्या लग्नराशि
इस सप्ताह समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ सकता है. नौकरी से संबंधित अगर कोई इंटरव्यू दिया है, तो उसमें सफलता मिल सकती है. हफ्ते के मध्य में जिन कार्यो से लाभ की उम्मीद बनाई थी, वह अपूर्ण रह सकती है. मकान या जमीन से संबंधित मामलों में परेशानियां पैदा हो सकती हैं. आप संतान के लिए चिंतित हो सकते हैं. यात्राएं हो सकती हैं. धन की स्थिति ठीक और सामान्य रहेगी.


तुला लग्नराशि
इस सप्ताह खर्चो में वृद्धि हो सकती है. नौकरी में कार्य का अधिक भार हो सकता है, जिसके चलते मानसिक तनाव बढ़ सकता है. भाग्य के चलते कई कार्यो में आप सफलता प्राप्त कर लेंगे. पारिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा. प्रॉपर्टी से जुड़े जातकों अचानक लाभ मिल सकता है. आप धार्मिक कार्यो का आयोजन कर सकते हैं या किसी आयोजन में भाग ले सकते हैं. स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा.


वृश्चिक लग्नराशि
इस सप्ताह आपके कार्य रुकावटों के साथ पूरे हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र से संबंधित यात्राएं हो सकती हैं. धन को लेकर चल रही कोई डील आपके पक्ष में आ सकती है. भाइयों को तकलीफ तथा उनसे मतभेद हो सकते हैं. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, मगर आलस्य बना रह सकता है. धन का खर्च बढ़ सकता है. बाहर देशों की यात्रा का योग बन सकता है. अचानक धन लाभ के योग बने रहेंगे.


धनु लग्नराशि 
इस सप्ताह नौकरी तथा व्यवसाय में स्थितियां अच्छी और आपके पक्ष में बनी रहेगी. शारीरिक कष्ट से आप परेशान रह सकते हैं. दैनिक बोलचाल में अपनी वाणी पर संयम रखना बेहतर होगा, अन्यथा आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. प्रेम-संबंधों में वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं, सचेत रहें. धनलाभ को लेकर स्थितियां बढ़िया बनी हुई है. संतान से सहयोग मिलेगा और विद्यार्थियों को अपने कार्यो से मन माफिक परिणाम मिल सकता है.


मकर लग्नराशि
यह सप्ताह आपके वैवाहिक जीवन तथा प्रेम-संबंधों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा हुआ बना रह सकता है, अत: एक दूसरे की अहमियत की कद्र करें. मानसिक तनाव बढ़ सकते हैं. नौकरी-पेशा वाले जातकों के कार्य सुचारु रूप से होते रहेंगे. व्यापारी वर्ग को कुछ परेशानी हो सकती है. आप व्यर्थ की यात्राओं से परेशान हो सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर तकलीफ बनी रह सकती है.


कुंभ लग्नराशि
इस सप्ताह धनलाभ की स्थिति बन सकती है. संतानपक्ष को परेशानी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में स्थितियां ठीक-ठाक रह सकती हैं. हफ्ते के मध्य में मानसिक तनाव अधिक हो सकते हैं, संभल कर रहें. पारिवारिक माहौल अच्छा बना रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. कुछ खर्चो की अधिकता से आप परेशान रह सकते हैं. वाहन इत्यादि चलाते समय सावधानी बरतें, चोट लग सकती है.


मीन लग्नराशि
व्यापारी वर्ग के जातकों के लिए यह हफ्ता अच्छा रह सकता है. नौकरी कर रहे जातकों को अपने कार्यस्थल पर तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है. संतान से परेशानी मिल सकती है. विद्यार्थी वर्ग का मन पढ़ाई से हटकर फालतू कार्यो में लग सकता है. माता से मतभेद होने की संभावना बन सकती है. धन का लाभ रुकावटों के साथ पूर्ण हो सकता है. खान-पान के मामले में सतर्कता रखें.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- Monday Remedy: सोमवार को जरूर करें इस लाभदायक मंत्र का जाप, घर की आर्थिक तंगी होगी दूर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.