नई दिल्ली. नए साल के पहले सप्ताह में कुछ लोगों को धन लाभ होने की प्रबल संभावना है. जबकि कई लोगों को कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.  जबकि कर्क, सिंह और धनु को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते पेश हो सकती हैं.आइए जनते है कि 3 से 8 जनवरी आपके लिए कैसा रहने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष लग्नराशि
इस सप्ताह आप अपने कारोबार में वृद्धि को लेकर किसी प्रकार की योजना बना सकते हैं. नौकरी-पेशा वर्ग के जातकों पर कार्य का भार बढ़ सकता है. भाइयों और बहनों के साथ प्रेम-भाव बढ़ सकता है. इस सप्ताह प्रेम-प्रसंगों को लेकर स्थितियां आपके पक्ष में बनी रह सकती हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, वायरल संक्रमण तथा सर्दी जुकाम परेशान कर सकते हैं.


वृषभ लग्नराशि
इस सप्ताह स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा और सुखों में बढ़ोतरी होगी. पुरानी चल रही समस्याओं का आपको समाधान मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में किसी कार्य के चलते आपको तारीफ मिल सकती है तथा आपकी लोकप्रियता बढ़ सकती है. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही, धन की प्राप्ति के योग हैं. व्यर्थ का खर्च होने से मन दुविधापूर्ण स्थिति में रहेगी.


मिथुन लग्नराशि
इस सप्ताह वैवाहिक जीवन और व्यापारिक साझेदारों से मनमुटाव संभव है. आप में आलस्य बढ़ सकता है, जिसके चलते आपके कार्य धीरे-धीरे पूर्ण होंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा, पेट व मुंह में तकलीफ हो सकती है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र से संबंधित की गई यात्रा लाभदायक होगी. आर्थिक लाभ की संभावना पूरे हफ्ते बनी रहेगी.


कर्क लग्नराशि
इस सप्ताह आपको कोई अच्छा समाचार मिल सकता है. कहीं से अचानक आर्थिक लाभ मिलने की संभावना बन सकती है. बड़े भाई से सहयोग प्राप्त होगा। स्वास्थ्य साथ नहीं देगा, छोटी-मोटी बीमारियां परेशान कर सकती हैं. कार्यक्षेत्र से संबंधित फायदेमंद यात्रा के योग बनेंगे. लोग अपने फायदे के लिए आपका उपयोग कर सकते हैं.


सिंह लग्नराशि
इस सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य का ध्यान रखें, लिवर और सिरदर्द की समस्या परेशान कर सकती है. कई मायनों में भाग्य आपके पक्ष में होगा. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों के साथ तालमेल बिगड़ सकता है, इसलिए सचेत रहें. सरकारी कार्यो में प्रयासरत लोगों को कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. स्त्री वर्ग से लाभ और सहयोग मिलेगा.


कन्या लग्नराशि
इस सप्ताह इस राशि से संबंधित कुछ लोग नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. उपहार की प्राप्ति के योग बनेंगे, काम-धंधे में प्रगति होगी. प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यो में अड़चनें आ सकती हैं. माता का स्वास्थ्य खराब रह सकता है. कोर्ट-कचहरी के मामलों को अभी टाल देना उचित रहेगा. इस हफ्ते धनलाभ की अपेक्षा आपके खर्चो में अधिकता बनी रह सकती है. मनोरंजक यात्राएं हो सकती हैं.


तुला लग्नराशि 
इस सप्ताह आप अपने कार्य से संबंधित नए लोगों के साथ संपर्क बना सकते हैं. इस शरीर में आलस्य का पुट बढ़ सकता है, अत: आलस्य के चलते कार्यो को न टालना उचित रहेगा. आप खुशी के सुखद क्षणों का आनंद प्राप्त करेंगे. इस हफ्ते आपको नए या पुराने प्रेम संबंध में आनंददायक अनुभव प्राप्त हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.


वृश्चिक लग्नराशि
इस सप्ताह आपका समय अच्छा बना रहेगा. आपके पराक्रम में वृद्धि होगी और भाइयों से लाभ मिलेगा. यह सप्ताह वित्तीय रूप से फायदेमंद बना रह सकता है. कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों की कृपा मिलेगी. स्वास्थ्य को लेकर आप कुछ चिंतित हो सकते हैं. पारिवारिक लोगों के साथ कुछ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं. चल रहे प्रेम-प्रसंग अंतिम रूप ले सकते हैं.


धनु लग्नराशि
इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में उच्च पदस्थ लोगों और सहकर्मियों के बीच वैचारिक मतभेद उभर सकते हैं, अत: सावधानीपूर्वक समस्या का हल निकालें. आपको कोई शारीरिक तकलीफ परेशान कर सकती है. भाग्य का साथ कम मिलेगा. धन लाभ की स्थितियां पूरे हफ्ते बनी रहेंगी. इस हफ्ते दाम्पत्य जीवन में उथल-पुथल की स्थिति बन सकती है, सचेत रहें.


मकर लग्नराशि
इस सप्ताह आप आनंद का समय व्यतीत करेंगे. पैसों का उचित मात्रा में आवागमन होने से मन की चिंताए कम हो सकती है. नौकरी कर रहे जातकों के लिए समय अच्छा बना रहेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें और साथ में कार्य कर रहे सहकर्मियों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें. संतान के कार्यो से प्रसन्नता मिलेगी.


कुंभ लग्नराशि
यह सप्ताह नौकरी ढूढ़ रहे जातकों को सफलता मिलेगी. कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापारिक साझेदारों के साथ मनमुटाव हो सकता है. किसी कार्य के पूर्ण न होने से मन में निराशा उत्पन्न हो सकती है. रुकावट के साथ धन प्राप्ति संभव है. सकारात्मक सोच के साथ किए सभी कार्यो में सफलता मिलेगी.


मीन लग्नराशि
यह सप्ताह आपके द्वारा किए गए कार्यो से आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है. आप वैवाहिक सुख का आंनद उठाएंगे. नौकरी कर रहे जातकों का कार्यस्थल पर प्रदर्शन बढ़िया रहेगा. छात्रों को अपने कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे. भाग्य का साथ मिलने से आप बहुत-सी परेशानियों से बच जाएंगे. यह हफ्ता पैसों के लिहाज से बढ़िया बना रहेगा.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िए- Sakat Chauth 2023: जानें कब है साल की पहली सकट चौथ, 10 या 11 जनवरी?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.