नई दिल्लीः Saptahik Rashifal 17 to 23 July: सिंह राशि वाले इस सप्ताह भाग्य का पक्ष कमजोर बने रहने के बावजूद आप अपने पराक्रम से कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे तथा कार्यों में अधिक व्यस्त रह सकते हैं. यात्राएं हो सकती हैं. माता का सुख मिलेगा तथा उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धन को लेकर कुछ खींचतान बनी रह सकती है तथा खर्चों में अचानक वृद्धि हो सकती है. अत्यधिक थकान आपको शारीरिक समस्या दे सकती है. कार्यक्षेत्र में स्‍थ‍िति सामान्य रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष 
यह सप्ताह नौकरी करने वालों के लिए बहुत अच्छा बना रह सकता है. यात्रा का योग भी रहेगा. व्यवसाय से संबंधित लोगों को नये कार्य मिल सकते है तथा पूरा हफ्ता लाभ देने वाला रहेगा. लोगो पर आपकी वाणी का अच्छा प्रभाव पड़ेगा तथा लोग आपकी द्वारा कही बातों पर अमल करेंगे. धन लाभ को लेकर स्तिथियां अच्छी बनी हुई हैं. जीवन साथी तथा प्रेमी जातकों के लिए कुछ उतार चढ़ाव भरा बना रह सकता है.


वृषभ 
इस सप्ताह आप अधिक परिश्रम करेंगे. आप ऐसा महसूस कर सकते हैं कि आपके द्वारा किए जा रहे परिश्रम का आपको उचित फल प्राप्त नहीं हो रहा है. घबराए नहीं, आपके द्वारा किये परिश्रम का लाभ आपको मिलेगा. माता का सुख मिलेगा तथा छात्रों के लिए समय अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंतित हो सकते हैं. अचानक धन लाभ की प्राप्ति के योग बनेंगे. पिता तुल्य लोगों का स्वास्थ्य परेशान कर सकता है.


मिथुन 
यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ परेशानी दे सकता है. कुछ न कुछ छोटी मोटी तकलीफ चलती रह सकती है, अतः अपने खाने-पीने और अपनी दिनचर्या का ध्यान रखें. भाई-बहनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा तथा पारिवारिक जीवन सामान्य बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में समय अच्छा बना रहेगा, रेगुलर इनकम के अतिरिक्त धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है. संतान पक्ष की तरफ से मन प्रसन्न होगा.


कर्क 
यह सप्ताह आर्थिक लाभ को लेकर अच्छा बना रह सकता है. अचानक धन प्राप्ति के योग उत्पन्न हो सकते हैं. नौकरी पेशा वर्ग को अपने कार्य क्षेत्र में मनचाही सफलता प्राप्त होगी. व्यापारिक वर्ग के लोगों को अधिक परिश्रम की आवश्यकता हो सकती है. संतान के लिए समय अच्छा बना रहेगा और पढ़ाई कर रहे छात्रों को उनकी मेहनत का उचित परिणाम प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं, अतः ध्यान रखें.


सिंह 
इस सप्ताह भाग्य का पक्ष कमजोर बने रहने के बावजूद आप अपने पराक्रम से कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे तथा कार्यों में अधिक व्यस्त रह सकते हैं. यात्राएं हो सकती हैं. माता का सुख मिलेगा तथा उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धन को लेकर कुछ खींचतान बनी रह सकती है तथा खर्चों में अचानक वृद्धि हो सकती है. अत्यधिक थकान आपको शारीरिक समस्या दे सकती है. कार्यक्षेत्र में स्‍थ‍िति सामान्य रहेगी.


कन्या 
इस सप्ताह यात्राओं की अधिकता बनी रह सकती है, तथा साथ ही साथ खर्चों में वृद्धि हो सकती है. इस हफ्ते आप किसी पारिवारिक समारोह में भाग ले सकते हैं. भाग्य के सहयोग के चलते आपके सभी कार्य बिना किसी रुकावट के पूरे होते रहेंगे. व्यापारिक वर्ग के लोगों को इस हफ्ते अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी वर्ग को कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग हासिल होगा. क्रोध से बचें.


तुला 
इस सप्ताह आपकी निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि हो सकती है, इसके चलते पुरानी समस्यायों के समाधान प्राप्त कर सकते हैं. परिवार में आयोजित किसी समारोह में हिस्सा ले सकते हैं. माता पिता का स्वास्थ्य आपको चिंतित कर सकता है. पढ़ाई कर रहे छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानी हो सकती है. धन लाभ की प्राप्ति होगी तथा अपनी सुख सुविधाओं पर खर्च करेंगे.


वृश्चिक 
इस सप्ताह भाई-बहनों की तरफ से कोई समस्या परेशान कर सकती है. कार्यक्षेत्र से संबंधित यात्राएं हो सकती हैं, जो लाभ देने वाली सिद्ध होंगी. धन लाभ का योग इस हफ्ते बन रहा है, अतः मिलने वाले सभी अवसरो का पूरा लाभ उठाएं. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा तथा धर्म में आस्था बढ़ेगी. आप कहीं घूमने फिरने का प्रोग्राम बना सकते हैं. शत्रु पक्ष पर आप हावी बने रहेंगे.


धनु 
इस सप्ताह मन चलायमान बना रहने के कारण कुछ चिंताएं उत्पन्न हो सकती हैं. शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए हफ्ता अच्छा रहेगा तथा छात्रों को अपनी मेहनत अनुसार फल की प्राप्ति होगी. धैर्य बनाये रखें, आपके द्वारा किये गये परिश्रम का फल थोड़ी देर से आपको अवश्य प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आपको पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे. अत्यधिक तला-भुना खाने से बचें, अन्यथा पेट गड़बड़ा सकता है.


मकर 
इस सप्ताह आपके जीवन में उतार-चढ़ाव की स्तिथियां बनी रह सकती हैं. किन्तु इसके बावजूद कुछ कार्यों में आपके मन मुताबिक सफलता आपको प्राप्त हो सकती है. नौकरी-पेशा लोगों के लिए लाभ की स्तिथियां बन सकती हैं. संतान की ओर से मन खिन्न हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, जोड़ों का दर्द, सिरदर्द, आदि परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं. धन लाभ में कमी तथा खर्चों में अधिकता हो सकती है.


कुंभ 
इस सप्ताह धन लाभ को लेकर स्तिथियां आपके पक्ष में हो सकती हैं. लेकिन स्वास्थ्य को लेकर परेशानी बनी रह सकती है. स्किन एलर्जी, हार्ट से संबंधित कोई तकलीफ हो सकती है. व्यर्थ की यात्राएं हो सकती हैं. कार्यक्षेत्र में स्तिथियां आपके पक्ष में बनी रहेंगी. संतान का स्वास्थ्य चिंतित कर सकता है. शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं, किन्तु आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे.


मीन 
इस सप्ताह आपमें एकाग्रता की कमी हो सकती है. किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचें, उचित रहेगा. भाई-बहनों से अच्छे लाभ तथा सहयोग की प्राप्ति हो सकती है. तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छे अवसरो की प्राप्ति हो सकती है. पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए समय चुनौतीपूर्ण भरा रह सकता है. धन को लेकर स्तिथियां अच्छी बनी रहेंगी. मन में चल रहा कोई कार्य संपन्न हो सकता है.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


यह भी पढ़िएः Numerology Horoscope: बर्थडेट के जरिए जानें आज किसकी लगने वाली है लॉटरी, जानें आज का अंक ज्योतिष


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.