नई दिल्ली: किसान आंदोलन (Farmer Protest) का आज 21वां दिन हैं. सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है. इस बीच किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर दायर तीन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस सुनवाई में कई अहम आदेश दिए हैं.


सुप्रीम कोर्ट में सुलझेगा किसानों का विवाद?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने किसानों के आंदोलन पर सुनवाई करते हुए कहा कि बातचीत से जरूरी समाधान निकले. इस सुनवाई में अदालत ने किसान आंदोलन (Farmer Protest) के राष्ट्रीय मुद्दा बनने की आशंका जताई. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने किसानों के मुद्दे पर कमेटी की बात कही. CJI शरद अरविंद बोबडे ने कहा कि हम केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर रहे हैं, कल तक जवाब देना है.


इसे भी पढ़ें- Supreme Court में किसान आंदोलन को लेकर अहम सुनवाई


किसान आंदोलन (Farmer Protest) पर केंद्र सरकार को को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नोटिस जारी किया और गुरुवार तक केंद्र को जवाब देने के लिए कहा. कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि बातचीत से जरूरी समाधान निकले. अब ये देखना होगा कि केंद्र की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में क्या जवाब दिया जाता है. 17 दिसंबर को फिर अदालत में इस मुद्दे पर सुनवाई होनी है. अहम सवाल यही है कि क्या सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के दखल से किसानों का समाधान होता है या नहीं..


तीन याचिकाओं पर तीन जजों ने की सुनवाई


किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर दायर तीन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की. चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच ने सुनवाई की. दरअसल, याचिकाकर्ता का कहना है कि शाहीन बाग फैसले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा था कि प्रदर्शन प्रशासन की तरफ से तय जगह पर होना चाहिए. सड़क बाधित नहीं की जा सकती. इसलिए लोगों को तय जगह पर भेजा जाए. कोविड से जुड़े निर्देशों का पालन भी करवाया जाए.


इसे भी पढ़ें- PM Modi ने किसानों को दिया 'मंत्र'! पढ़ें, 'कृषि संदेश' की 10 बड़ी बातें


वहीं किसानों ने चिल्ला बॉर्डर फिर से बंद कर दिया है और काफी जाम लग चुका है. किसानों ने सरकार को पत्र लिखा है और कहा कि वो सरकार के सभी प्रस्ताव खारिज कर चुके हैं. वहीं सरकार लगातार कह रही हैं कि वो बातचीत को तैयार है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद अब केंद्र सरकार को कल यानी गुरुवार को अदालत में जवाब देना है. देखना होगा कि किसानों का ये आंदोलन आखिर कब और कैसे खत्म होता है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234