नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज गुजरात (Gujrat) के कच्छ (Kutch) दौरे पर हैं. पीएम मोदी (PM Modi) गुजरात को कई सौगात देने पहुंचे हैं, उन्होंने कच्छ में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कई बड़ी बातें कही. आपको पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातों से रूबरू करवाते है.
PM Modi के संबोधन की बड़ी बातें
गुजरात के कच्छ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने देश के किसानों को बड़ा संदेश दिया. पीएम मोदी (PM Modi) ने विपक्ष की गंदी राजनीति पर भी कड़ा प्रहार किया. साथ ही किसानों को भड़काने वाली साजिश का खुलासा किया. इस दौरान कच्छ के प्रगतिशील किसानों के साथ-साथ बॉर्डर पर खेती करने वाले पंजाबी किसानों से पीएम मोदी ने मुलाकात की.
1). किसानों को पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि "कृषि सुधारों की मांग वर्षों पुरानी है, विपक्ष किसान को भ्रमित करने में लगा है. विपक्ष किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहा है. हमें देशभर के किसानों का आशीर्वाद मिल रहा है. हम हर शंका के समाधान के लिए तैयार हैं. किसानों को डराने की साजिश चल रही है. कृषि कानूनों से किसानों को डराया जा रहा है. सरकार किसानों की ताकत बढ़ाना चाहती है."
2). 'खेती के परंपरा को आधुनिकता से जोड़ा'
PM मोदी ने कहा कि "गुजरात में खेती के परंपरा को आधुनिकता से जोड़ा गया है. फसलों की विविधता पर फोकस किया गया. कच्छ सहित गुजरात में किसान ज्यादा मांग वाली फसलों की तरफ मुड़ गये. सिर्फ 1.5 दशक में गुजरात में कृषि उत्पादन में 1.5 गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है."
3). डेयरी और मत्स्य पालन का विकास
उन्होंने बताया कि "समय और आवश्यकता के साथ बदलना कच्छ और गुजरात की ताकत है. किसान, पशु होर्डर्स और मछुआरे आज बेहतर हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि कृषि को तकनीक से जोड़ा गया है. हम देख रहे हैं कि डेयरी और मत्स्य पालन दो क्षेत्र हैं जो पूरे देश में बहुत तेजी से विकसित हो रहे हैं. सरकार ने इसके हस्तक्षेप को सीमित करते हुए इसके विकास को आसान बनाया."
इसे भी पढ़ें- Farmer Protest: किसानों की आड़ में PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी, देखें VIDEO
4). गुजरात के घरों में स्वच्छ पानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि "जल जीवन मिशन के सिर्फ 1.25 वर्षों में, 3 करोड़ परिवार पानी के कनेक्शन से जुड़े हैं. यहां तक कि गुजरात में, 80% से अधिक घरों में साफ पानी की सुविधा है."
5). 'शहर हो या गांव, 24 घंटे बिजली'
PM ने कहा कि "एक समय था जब गुजरात के लोगों की मांग थी कि कम से कम रात में खाना खाते समय तो बिजली मिल जाए. आज गुजरात देश के उन राज्यों में से है, जहां शहर हो या गांव, 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की जाती है. भारत वर्तमान में दुनिया में अक्षय ऊर्जा का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक है. पिछले छह वर्षों में, हमारी सौर ऊर्जा क्षमता 16 गुना बढ़ गई है."
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: नितिन गडकरी निकालेंगे रास्ता? 'गुमराह न हों किसान भाई'
6). किसानों और उद्योग दोनों को मदद
उन्होंने ये भी कहा कि "इस रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. इसमें सौर और पवन ऊर्जा दोनों से 30,000 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता होगी. यह परियोजना किसानों और उद्योग दोनों को मदद करेगी, और यह प्रदूषण को कम करके पर्यावरण की भी मदद करेगी. इस पार्क में उत्पादित बिजली 5 करोड़ टन CO2 के उत्सर्जन को रोकने में मदद करेगी."
7). भूकंप के बाद कच्छ का चौतरफा विकास
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बताया कि "भूकंप ने भले कच्छ के लोगों के घर गिरा दिए थे, लेकिन इतना बड़ा भूकंप भी यहां के लोगों के मनोबल को नहीं तोड़ पाया. कच्छ के लोग फिर खड़े हुए, आज देखिए कि इस क्षेत्र को उन्होंने कहां से कहां पहुंचा दिया है. आज कच्छ की पहचान बदल गई है. कच्छ ने पूरे भारत को दिखाया है कि कैसे अपने स्वयं के संसाधनों पर विश्वास करके आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ें. मैं शोधकर्ताओं और विश्वविद्यालयों का आह्वान करता हूं कि वे कच्छ के चार गुना विकास के बाद भूकंप पर एक व्यापक अध्ययन करें."
इसे भी पढ़ें- Farmer Protest: आंदोलन को हाईजैक होने से बचाइये, अन्नदाता!
8). सबसे तेज़ी से विकसित होते क्षेत्रों में से एक
PM मोदी ने कहा कि "एक समय कहा जाता था कि कच्छ इतनी दूर है, विकास का नामोनिशान नहीं है, कनेक्टिविटी नहीं है. चुनौती का एक प्रकार से ये दूसरा नाम था. आज स्थिति ऐसी है कि लोग सिफारिश करते हैं कुछ वक्त कच्छ में काम करने के लिए. कच्छ तेजी से विकसित हो रहा है और इसकी कनेक्टिविटी दिन पर दिन बेहतर होती जा रही है. यहां की जनसंख्या, इस सीमावर्ती क्षेत्र में नकारात्मक विकास करती थी. अब जब लोगों ने बाहर जाना बंद कर दिया है, जनसंख्या बढ़ रही है."
9). कच्छ के लोगों ने निराशा को आशा में बदला
उन्होंने कहा कि "चुनौती का दूसरा नाम कच्छ था,लेकिन आज कच्छ में भी नई ऊर्जा का संचार हो रहा है. सोचिए, हमारे कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा हाईब्रिट रिन्यूएबल पार्क. जितना बड़ा सिंगापुर व बेहरीन देश है, उतना बड़ा कच्छ में हाईब्रिट रिन्यूएबल पार्क होने वाला है. कच्छ के लोगों ने निराशा को आशा में बदला."
10). आज सरदार साहब का सपना पूरा हुआ
प्रधानमंत्री ने कहा कि "आज गुजरात और देश के महान सपूत सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि भी है. केवड़िया में उनकी दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा हमें दिन रात एकजुट होकर देश के लिए काम करने की प्रेरणा देती है."
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234