कानपुर: जहां PM मोदी ने किया था नौका विहार, वहां खूबसूरत रिवर फ्रंट बनकर होगा तैयार
सीएम योगी ने कहा अब प्रधानमंत्री की भावनाओं के अनुरूप गंगा तट पर खूबसूरत रिवर फ्रंट को तैयार करेंगे. उन्होंने इस संबंध में कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में गंगा तट पर खूबसूरत रिवर फ्रंट बनाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर दौरे के दौरान नौका विहार करते वक्त गंगा की स्वच्छता की प्रशंसा की थी. सीएम योगी ने कहा अब प्रधानमंत्री की भावनाओं के अनुरूप गंगा तट पर खूबसूरत रिवर फ्रंट को तैयार करेंगे. उन्होंने इस संबंध में कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री गुरुवार को कानपुर मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अविरल और निर्मल गंगा के लिए कानपुर एक अहम पड़ाव है. कानपुर मंडल के बड़े भूभाग से होगा गंगा गुजरती है. कानपुर सहित पूरे मण्डल में 'नमामि गंगे' अभियान के तहत अच्छा कार्य हुआ है. गंगा नदी के किनारे रिवर फ्रंट विकसित करने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. कानपुर की खूबसूरती में भी इजाफा होगा.
प्रभावशाली, बलशाली या बाहुबली सब में मची है खलबली, मुख्तार-अतीक पर भारी अब राजाभैया की बारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के सतत संपर्क में रहें. सांसदों/विधायक गणों के फोन कॉल की उपेक्षा कतई न की जाए. अगर किसी अधिकारी के खिलाफ ऐसी शिकायत आती है तो उस पर कार्रवाई जरूर होगी. उन्होंने कहा कि सांसदों/विधायकों की उपेक्षा जनता की उपेक्षा है. इसे स्वीकार्य नहीं किया जा सकता. भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कहीं सरकारी भूमि पर किसी ने अवैध कब्जा किया है, तो उससे सख्ती से निपटा जाए और जब से अवैध कब्जा हुआ है तबसे किराया भी वसूला जाए.
कानपुर में मेट्रो रेल के कार्य की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा यह सेवा शहर की सार्वजनिक परिवहन सुविधा के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसे प्राथमिकता से किया जाना चाहिए. मंडलायुक्त राजशेखर ने बताया कि कानपुर में कृषि विश्वविद्यालय की 14 हेक्टेयर भूमि मेट्रो डिपो के लिए लिया जाना है. विश्वविद्यालय की अनुमति मिल गई है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पजेशन भी शीघ्रता से प्राप्त कर लिया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली अक्टूबर से धान क्रय केंद्र खुल रहे हैं. इसके लिए कोविड के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्था कर ली जाए. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी कीमत पर न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर खरीद न हो.
वाराणसी के 25 फीसदी लोगों को छह महीने तक कोरोना TOUCH भी नहीं करेगा,बस ये रखें ध्यान
पंचायत भवनों का निर्माण शीघ्रता से करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को शासन की योजनाओं से लाभांवित किया जाए. सभी के राशन कार्ड बनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाएं. उन्होंने आवास योजनाओं के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा किए जाने के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालयों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने ग्राम सचिवालय और सामुदायिक शौचालय के लिए भूमि का चिन्हांकन जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करके शीघ्रता से किए जाने के निर्देश दिए. कन्नौज में ग्रामीण इंजीनियरिंग विभाग में रिक्त इंजीनियर के पद पर तत्काल तैनाती करने के भी निर्देश दिए.
हर-घर तक पहुंचाएंगे शुद्ध पेयजल
स्मार्ट सिटी, अटल भूजल योजना और अमृत योजना के अन्तर्गत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा है कि पेयजल से जुड़ी सभी योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के साथ किया जाए. घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाना है. कोई घर न छूटे. सीएम ने कहा कि अधिक से अधिक तालाब खुदवाए जाएं और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के अन्तर्गत जल संचय को प्रोत्साहित किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' पैकेज के अंतर्गत कृषि के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास की असीम संभावनाएं हैं. हर ब्लाक में एफपीओ का गठन करें. गोदामों के लिए प्रस्ताव तैयार करें. बैंकों से समन्वय बनाकर लोगों को मुद्रा योजना, एमएसएमई के लिए ऋण योजना आदि से लाभान्वित करें. मनरेगा की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत रोजगार सृजन को बढ़ाया जाए. वर्षा ऋतु समाप्त हो चुकी है इस ओर विशेष ध्यान देकर अधिक से अधिक रोजगार सृजन कराएं.
बुरी नजर रखने वाले तुरंत होंगे 'अंदर', यूपी में क्राइम हॉटस्पॉट पर लेडी पुलिस की रहेगी नजर
काम में देरी हो तो तय करें जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजनाएं समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से मानकों के अनुसार पूर्ण की जाएं. परियोजना के संबंध में प्रत्येक स्तर पर जवाबदेही तय होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. सीएम ने यह भी कहा कि प्रत्येक विकास परियोजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर उसे समयबद्ध ढंग से और मानकों के अनुसार पूर्ण कराया जाए. स्वीकृत लागत में ही परियोजनाओं को पूर्ण कराई जाए.
पुनरीक्षित बजट की आदत छोड़ें.
अनलॉक का मतलब निश्चिंतता नहीं
कानपुर मंडल में कोविड की स्थिति को नियंत्रण लेकिन चिंताजनक बताते हुए अधिकारियों को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन कराया जाए. ट्रेसिंग, टेस्टिंग लगातार जारी रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता के कार्यक्रम हर स्तर पर चलाए जाएं. जब तक कोई वैक्सीन या उपचार नहीं आता, तब तक सतर्कता बरतते हुए विकास कार्यों को संचालित किया जाए. अब अनलॉक है, लेकिन इसका अर्थ निश्चिंतता नहीं है. सतत सतर्कता रखनी होगी.
WATCH LIVE TV