JEE Mains परीक्षा में धांधली, 99.8% अंक पाने वाला टॉपर गिरफ्तार
असम पुलिस ने JEE मेंस परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले टॉपर को गिरफ्तार कर लिया है. इस पर आरोप है कि इसने अपनी जगह पर किसी दूसरे व्यक्ति को परीक्षा में बिठाया और उसकी मदद से इतने ज्यादा अंक हासिल किए.
नई दिल्ली: परीक्षाओं में धांधली और भ्रष्टाचार की खबरें आये दिन आती रहती हैं लेकिन JEE जैसी प्रतिष्ठित और श्रेष्ठ मानी जाने वाली परीक्षाओं में भी अगर धोखाधड़ी और धांधली होने लगेगी तो देश की समूची शिक्षा प्रणाली चरमरा जाएगी. असम पुलिस ने JEE मेंस परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले टॉपर को गिरफ्तार कर लिया है. इस पर आरोप है कि इसने अपनी जगह पर किसी दूसरे व्यक्ति को परीक्षा में बिठाया और उसकी मदद से इतने ज्यादा अंक हासिल किए.
शिक्षा व्यवस्था की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल
आपको बता दें कि असम पुलिस ने जेईई मेन्स परीक्षा में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है. पुलिस ने जेईई में 99.8% प्रतिशत अंकों के साथ असम में टॉप करने वाले उम्मीदवार, उसके पिता डॉ ज्योतिर्मय दास (गुवाहाटी के एक डॉक्टर) और प्रॉक्सी अर्थात अपनी जगह दूसरे व्यक्ति से पेपर लिखवाना, का इंतजाम करने वाले तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्लिक करें- 7 बागी विधायकों को BSP ने किया निलंबित, खुलकर BJP के साथ आईं मायावती
जेईई टॉपर नील नक्षत्र दास पर संगीन आरोप
आपको बता दें कि जेईई टॉपर नील नक्षत्र दास पर आरोप लगा है कि उसने बिना परीक्षा दिए ही मेन्स परीक्षा में 99.8% प्रतिशत हासिल कर लिए. यानी कि नील नक्षत्र दास ने 5 सितंबर को हुई परीक्षा में एक प्रॉक्सी का उपयोग किया था. इसी मामले में पिता-पुत्र समेत हमेन्द्र नाथ सरमा, प्रांजल कलिता और हीरालाल पाठक (गुवाहाटी में परीक्षा केंद्र के कर्मचारी) को गिरफ्तार किया है.
उल्लेखनीय है कि गुवाहटी पुलिस कमिश्नर मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उम्मीदवार ने एक मध्य एजेंसी की मदद से परीक्षा के लिए एक प्रॉक्सी का इस्तेमाल किया था. इस पूरे फर्जीवाड़े की सत्यता जानने के लिए जांच टीम गठित की गई है मामले की तह तक जाकर धांधली और फर्जीवाड़े को उजागर करेगी.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234