नई दिल्ली: कानपुर किडनैपिंग-मर्डर केस में यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि संजीत के दोस्तों ने अपहरण और हत्या की साजिश ही रची थी. कानपुर किडनैपिंग और मर्डर केस में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है.


कानपुर मर्डर केस में पुलिस का खुलासा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. संजीत के 2 दोस्तों ने रची थी अपहरण और हत्या की साजिश
2. ज्ञानेंद्र यादव मास्टरमाइंड, साजिश में 2 महिलाएं भी शामिल
3. लैब टेक्नीशियन की हत्या के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
4. 22 जून को अपहरण, 26 जून की रात संजीत की हत्या
5. संजीत की हत्या के बाद शव को नहर में फेंका गया था
6. 29 जून को संजीत के घरवालों से फिरौती मांग गई
7. जांच में फिरौती देने की बात सामने नहीं आई- पुलिस


इस खबर को समझकर हर कोई ये सोचने के लिए मजबूर हो जाएगा कि 21 वीं सदी के भारत में आखिर अपराध का विकास कब तक और कहां तक होगा. कानपुर में विकास दुबे के एनकाउंटर के दो हफ्ते के अंदर एक और बड़ी वारदात की खबर आई है.


उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक अपराधिक मामले सामने आने को लेकर विपक्षी पार्टियां भी लगातार सवाल उठा रही हैं. कांग्रेस महासचिव और गांधी परिवार की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी राज को गुंडाराज बताया है.



परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप


कानपुर में एक लैब टेक्नीशियन की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है. जिसका नाम संजीत है, संजीत के परिवार का आरोप है कि उन्होंने अपहरकर्ताओं को 30 लाख की फिरौती दी थी. इसके बावजूद संजीत की हत्या कर दी गई.


सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि संजीत के परिवार का दावा है कि पुलिस की मौजूदगी में फिरौती दी गई थी लेकिन पुलिस कुछ कर नहीं पाई. उल्टे पुलिस ने परिवार पर फिरौती की बात से मुकरने का दबाव बनाया. हालांकि पुलिस इन आरोपों का खंडन कर रही है.


इसे भी पढ़ें: कानपुर की पुलिस पर कैसे करें विश्वास? योगी सरकार से 9 तीखे सवाल


फिरौती वाले आरोप पर IG मोहित अग्रवाल ने जांच की बात कही है. संजीत के परिवार का आरोप 30 लाख रुपये की फिरौती दी. परिवार का दावा, पुलिस की मौजूदगी में अपहरणकर्ताओं को फिरौती दी थी.


इसे भी पढ़ें: योगी जी.. कहां है कानून व्यवस्था? पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या



इसे भी पढ़ें: शमशाद ने अमित बनकर महिला को लव जेहाद के जाल में फंसाया और मां-बेटी को मार डाला