`मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला`, गिरफ्तारी के बाद `खूनी` ने चिल्लाकर बोला
उज्जैन के महाकाल मंदिर से दबोचे जाने के बाद विकास दुबे ने चिल्लाते हुए ये कहा कि `मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला..` इस कुख्यात ने अपनी पहचान तो ऐसे बताई जैसे इसने कई अपराध नहीं, बल्कि बहुत बड़ा काम कर दिया हो, वीडियो में देखिए..
नई दिल्ली: कानपुर शूटआउट केसा का कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को उजैन से गिरफ्तार कर लिया गया है. खूनी विकास महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था. जिस दौरान मंदिर की सुरक्षा एजेंसी के गार्ड ने उसे पकड़ लिया. इस बीच विकास दुबे ने पकड़े जाने के बाद क्या कुछ कहा आपको बताते हैं.
'मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला'
जब विकास दुबे को मध्य प्रदेश की पुलिस गिरफ्तार करके गाड़ी में ठूंसने लगी तो वो चीखकर कहता है कि "मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला".. इस गुंडे की आवाज आपको सुनना चाहिए.
वीडियो देखें..
आपने जो आवाज सुनी वो गिरफ्तारी के बाद विकास दुबे की पहली आवाज है, जिसमें वो चीखकर ये बोल रहा था कि मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला.. आप उसकी इस बात से ये समझिए कि वो इतनी शान से इस बात को बोल रहा है जैसे कि उसने कोई अपराध नहीं पुण्य का काम किया है.
सीएम शिवराज और योगी आदित्यनाथ को दी जानकारी
विकास दुबे की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को डीजीपी ने जानकारी दी. जिसके बाद सूत्रों के मुताबिक शिवराज सिंह ने यूपी के सीएम योगी से की बात. फिलहाल यूपी पुलिस उज्जैन आ रही है, जिसके बाद विकास दुबे को लेकर कानपुर जाया जाएगा.
24 घंटे में विकास के 3 साथियों का हुआ खात्मा
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के दो और साथी ढेर हो गए हैं, इटावा में 50 हजार का इनामी रणवीर उर्फ बउअन भी मारा गया. बता दें, प्रभात मिश्रा जो कि पुलिस हिरासत से भाग रहा था, वो भी मारा गया. कल फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था. 24 घंटे में विकास के तीन साथी मारे जा चुके हैं और विकास दुबे दबोचा जा चुका है. इससे पहले कल हमीरपुर में अमर दुबे भी मुठभेड़ में मारा जा चुकी है.
कानपुर मुठभेड़ की रात 3 पुलिसवालों से विकास दुबे की बात हुई थी, सूत्रों का कहना है कि सब इंस्पेक्टर के के शर्मा ने विकास को दबिश की जानकारी दी थी. चौबेपुर के निलंबित एसओ विनय तिवारी ने विकास को उकसाया था. आपको बता दें, विनय तिवारी और के के शर्मा को कल गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक बिल्हौर के सीओ शहीद देवेन्द्र मिश्रा द्वारा थानाध्यक्ष चौबेपुर विनय तिवारी के खिलाफ तत्कालीन एसएसपी अनंत देव को लिखा गया पत्र जांच में सही पाया गया है. जांच के लिये कानपुर भेजी गईं लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने लखनऊ लौटकर डीजीपी हितेश अवस्थी को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि CO द्वारा एसएसपी को लिखा गया पत्र असली है.
इसे भी पढ़ें: 8 पुलिसकर्मियों का 'हत्यारा' विकास दुबे गिरफ्तार, MP के महाकाल मंदिर से दबोचा गया
CO के कम्प्यूटर ये पत्र मौजूद पाया गया और इस पत्र को कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही ने टाइप किया था. कम्प्यूटर ऑपरेटर से लेकर सीओ कार्यालय के स्टाफ तक ने एसएसपी को भेजे गए इस पत्र की पुष्टि की है. आई जी लक्ष्मी सिंह ने इस मामले में च्चस्तरीय जांच कराए जाने की सिफारिश की है.
इसे भी पढ़ें: विकास दुबे के साथियों पर पुलिस का कहर, प्रभात मिश्रा और बउवा दुबे का एनकाउंटर
इसे भी पढ़ें: बिहार में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, पटना में एक हफ्ते तक रहेगा लॉकडाउन