नई दिल्ली: जमातियों के जरिये देश में कोरोना फैलाने के बाद से मौलाना साद फरार है. लेकिन पुलिस के शिकंजे से दूर रहना उसके लिए ज्यादा दिनों तक संभव नहीं हो पाएगा. पुलिस ने मौलाना साद के जुर्मों का हिसाब करना शुरू कर दिया है.


क्राइम ब्रांच को मक्कार मौलाना साद ने लिखी चिट्ठी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक तरफ पुलिस ने अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाई तो मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच को चिट्ठी लिखकर एफआईआर कॉपी मांगी है और ये कहा है कि उसने 91CRPC के तहत मांगी गई जानकारी दे दी है. वो जांच में सहयोग कर रहा है.


हवाला के जरिये हो रही थी मरकज़ में ज्यादातर फंडिंग


इससे इतर मरकज़ कार्यक्रम से पहले मौलाना साद के खाते में बड़ी रकम आई. 2005 के बाद हवाला के जरिये मरकज़ के खाते में इतनी बड़ी रकम आई थी. सऊदी अरब और बाकी देशों से खाने-पीने के नाम पर कैश आना शुरू हुआ. सूत्रों के मुताबिक निजामुद्दीन मरकज़ में ज्यादातर फंडिंग हवाला के जरिये हो रही थी. ये खुलासे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आए हैं. 


तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी केस दर्ज कर लिया है. साद के खिलाफ ये केस मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दर्ज किया गया है. बुधवार को ही दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था.


मरकज से दो रजिस्टर और CPU भी हुए थे बरामद


इससे पहले तबलीगी जमात के मौलाना साद की मुश्किलें पहले से ही बढ़ती हुई नजर आ रही थीं. बुधवार को ही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम निजामुद्दीन मरकज पहुंची थी. क्राइम ब्रांच ने मरकज से दो रजिस्टर और CPU भी बरामद किए. दिल्ली पुलिस ने  मौलाना साद और जमात के बाकी आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. इस धारा के तहत कम से कम दस साल या उम्रकैद तक की सज़ा का प्रावधान है.


इसे भी पढ़ें: तबलीगी जमात का रोहिंग्या कनेक्शन: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी


इससे पहले मौलाना साद पर महामारी कानून के तहत केस दर्ज किए गए थे. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि मौलाना साद की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. वो चिट्ठी लिखे या फिर भीख मांगे उसे उसके किये की सजा जरूर मिलेगी. शुरूआत से ही पहले पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज करना और फिर अब नोटिस के बाद भी पुलिस से छिपना ये बता रहा है कि मरकज की आंड़ में कैसे मौलाना साद कोरोना के जरिए देश में साजिश रचने का काम कर रहा था.


इसे भी पढ़ें: 'कोरोना काल' में क्या जंग के लिए फड़फड़ा रहा है PAK? भिड़ोगे तो हो जाओगे 'खाक'



इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन तोड़ने वालों को गोलियों से भून डाला