तबलीगी जमात का रोहिंग्या कनेक्शन: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी

तबलीगी नाम के एक जमात ने देश को कोरोना से बर्बाद करने के लिए नापाक साजिश रची. लेकिन, इस बीच इन जमातियों के रोहिंग्या कनेक्शन से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 18, 2020, 05:34 AM IST
    1. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी
    2. जमातियों का रोहिंग्या कनेक्शन आया सामने
    3. मक्कार मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच को लिखी चिट्ठी
तबलीगी जमात का रोहिंग्या कनेक्शन: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी

नई दिल्ली: एक जमात, जिसने हिन्दुस्तान में मचा दिया कोरोना का उत्पात,.. उसे लेकर अब नई-नई जानकारियां सामने आने लगी हैं. अब कोरोना के जमातियों का रोहिंग्या कनेक्शन भी सामने आ रहा है.

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी

देश में कोरोना अगर आज इतनी तेजी से फैल रहा है तो इसमें तबलीगी जमात का नाम तो आ ही रहा था अब इसी जमात में रोहिंग्या कनेक्शन भी सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में कई रोहिंग्या शामिल हुए थे जो अब गायब हैं. गृह मंत्रालय ने चिट्ठी लिखकर राज्यों को आगाह किया है कि वो इसकी जांच करें और पहचान होने पर उनकी स्क्रीनिंग करें.

जमातियों का रोहिंग्या कनेक्शन आया सामने

गृह मंत्रालय ने चिट्ठी में लिखा है कि "हैदराबाद के कैंप में रहने वाले रोहिंग्या हरियाणा के मेवात में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और यही लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में भी शामिल हुए थे. ठीक उसी तरह दिल्ली के श्रम विहार और शाहीनबाग में रहने वाले रोहिंग्या भी तबलीगी जमात को कार्यक्रम में गए थे, जो अपने कैंप में वापस नहीं आए हैं. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रोहिंग्या मुसलमानों की उपस्थिति पंजाब के डेराबस्सी और जम्मू में होने की खबर है."

तबलीगी जमात के कार्यक्रम में रोहिंग्या मुसलमानों के शामिल होने का आरोप है. हैदराबाद, तेलंगाना और मेवात के लोगों ने निज़ामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. कई रोहिंग्या मुसलमानों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है.

गृह मंत्रालय के मुताबिक देश में 40 हजार रोहिंग्या दिल्ली, जम्मू और हैदराबाद सहित देश के विभिन्न हिस्सों में रहते हैं. भारत में ये दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा,राजस्थान, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर,आंध्रप्रदेश और मणिपुर इसके अलावा पश्चिम बंगाल भी इनके लिए नया प्रदेश बन गया है.

मक्कार मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच को लिखी चिट्ठी

इस बीच मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच को चिट्ठी लिखकर एफआईआर कॉपी मांगी है और ये कहा है कि उसने 91CRPC के तहत मांगी गई जानकारी दे दी है. वो जांच में सहयोग कर रहा है.

तलबीगी जमात मामले में आरोपी मौलाना साद ने पुलिस से FIR की कॉपी मांगी है. मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच से अपने ऊपर लगाए गये चार्ज की FIR कॉपी मांगी है और साथ ही मौलाना साद ने ख़ुद पर ग़ैर इरादतन हत्या का केस दर्ज होने की FIR कॉपी मांगी.

जमातियों के मुखिया इस मक्कार मौलाना साद का गुनाह किसी से छिपा नहीं है. मौलाना साद कोरोना किलर से कम नहीं है. अगर ये बेगुनाह होता तो आज फरारी नहीं काट रहा होता. लेकिन, को कहते है ना बकरे की मां कितने दिन और खैर मनाएगी. मौलाना साद को भी जितना छिपना है छिप ले, उसे उसके किये की सजा जरूर मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन तोड़ने वालों को गोलियों से भून डाला

अब ऐसे में सवाल यही है कि देश में कोरोना फैलाने वाले कितने 'चेहरे' हैं? जमात के 'रोहिंग्या कनेक्शन' से क्या पकड़े जाएंगे 'गुनहगार'? और सबसे बड़ा सवाल ये कि देश में ऐसे और कितने रोहिंग्या, जमातियों के सहारे कोरोना को फैलाते आजाद घूम रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: कौन है ये कोरोना वाले ज्योतिषी अभिज्ञ आनंद?

इसे भी पढ़ें: 'कोरोना काल' में क्या जंग के लिए फड़फड़ा रहा है PAK? भिड़ोगे तो हो जाओगे 'खाक'

ट्रेंडिंग न्यूज़