'कोरोना काल' में क्या जंग के लिए फड़फड़ा रहा है PAK? भिड़ोगे तो हो जाओगे 'खाक'

जैसे कुत्ते की दुम सीधी नहीं हो सकती, उसी तरह पाकिस्तान अपने हरकतों से बाज नहीं आएगा. उसे न जाने कौन सा नशा है जो वो युद्ध-युद्ध कहकर भौंकता है. कोरोना काल में आतंकिस्तान की हरकतों का पूरा हिसाब जानने के लिए ये खास रिपोर्ट देखिए...

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 18, 2020, 03:15 AM IST
    1. हर मोर्चे पर हारा, पाक का आतंकवाद ही सहारा
    2. पाकिस्तान पर हिंदुस्तान के जनरल की 'दहाड़'
    3. 'कोरोना काल' में पड़ोसी की आतंकी साज़िश पर 'स्ट्राइक'
    4. घुसपैठ की हरकतों से बाज आओ इमरान-बाजवा
    5. वरना, साज़िश की बड़ी क़ीमत चुकाएगा पूरा आतंकिस्तान
'कोरोना काल' में क्या जंग के लिए फड़फड़ा रहा है PAK? भिड़ोगे तो हो जाओगे 'खाक'

नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की पुरानी आदत है, वो हर मुश्किल दौर में हालातों से लड़कर उभरने के बजाय भारत से युद्ध-युद्ध कहकर भौंकने लगता है. इमरान खान नियाजी की तो मानों खून में जिल्लत बस गई है. जलील होने की ख्वाहिश ही इमरान के जीवन का हिस्सा है. ऐसे में वो ये बार-बार भूल जाता है कि भारत से भिड़ना मतलब अपनी शामत बुलाने के समान है.

हर मोर्चे पर हारा, पाक का आतंकवाद ही सहारा

इमरान खान रणनीति, कूटनीति और ताकत से लेकर हर बड़े मुद्दे पर भारत के जूते के नीचे ही जगह पाते हैं. लेकिन, जब हर मसले पर पाकिस्तान की नापाक सोच हार जाती है, तो उसे सबसे बड़ा हथियार आतंकवाद में दिखाई देने लगता है. यही वजह है कि वो आतंकियों की घुसपैठ कराकर हिन्दुस्तान में दहशतगर्दी फैलाने का बेकार ख्वाब देखता रहता है. जिसे मिट्टी में मिलाने के लिए हमारे सेना के जवान सीमा पर चौबीसों घंटे मुश्तैद हैं.

इमरान खान के अपने प्रिय आतंकियों से जुड़ी बेहद ही दुखद जानकारी सामने आई है. भारतीय सेना ने कश्मीर में आतंक का तांडव करने वाले आतंकियों को जहन्नुम भेज दिया है. एक दिन में 4 आतंकियों को सेना ने मौत की नींद सुला दी है. 

शोपियां में सुबह ख़त्म हुआ एनकाउंटर

पहली मुठभेड़  शोपियां जिले के दायरू में  हुई, इसमें दो आतंकी मारे गए. सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. जैसे ही जवान आतंकियों के ठिकाने के पास पहुंचे, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकी मार गिराये.

किश्तवाड़ में शाम को ऑपरेशन ख़त्म

वहीं दूसरी खबर किश्तवाड़ से सामने आई जहां घंटों से चल रही मुठभेड़ में 2 आतंकी साफ को गए. यानी यहां भी दो आतंकियों को मार गिराया गया। दोनों आतंकी हिज्ब-उल- मुजाहिदीन के थे.

कोरोना संकट के बीच किश्तवाड़ में मुठभेड़, सेना ने दो आतंकी मार गिराए

पाकिस्तान की सेना आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए लगातार बॉर्डर पर सीज़ फायर का उल्लंघन कर रही है, सेना सीजफायर तोड़ने पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है. मार्च से अब तक पाकिस्तान की ये हरकत भी हम आपको बताते हैं.

आतंकी घुसपैठ के लिए नापाक फायरिंग

17 अप्रैल 2020

  • पुंछ के कस्बा और किरनी सेक्टर में फायरिंग की

16 अप्रैल 2020

  • पुंछ और राजौरी में गांवों और फॉरवर्ड पोस्ट को निशाना बनाया

15 अप्रैल 2020

  • राजौरी में पाकिस्तान की गोलाबारी में 2 नागरिक घायल

11 अप्रैल 2020

  • पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग

3 अप्रैल 2020

  • राजौरी में पाकिस्तान की फायरिंग में 5 जवान घायल

30 मार्च 2020

  • पुंछ में पाकिस्तान ने फायरिंग की, मोर्टार दागे

22 मार्च 2020

  • पाकिस्तान की फायरिंग में आर्मी का एक पोर्टर घायल

'पाकिस्तान की हरकतें दुर्भाग्यपूर्ण'

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पाक की करतूत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि "ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जब पूरी दुनिया और भारत एक महामारी से लड़ाई लड़ रहा है उसके बाद भी हमारा पड़ोसी इस तरह की परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहा है जहां हमारा देश पूरी दुनिया की मदद कर रहा है वहीं पाकिस्तान हमारे यहां आतंकी भेज रहा है."

जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान पर ये बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर दौरे के वक़्त दिया, यहां उन्होंने अफसरों के साथ एलओसी के हालात का जायजा लिया. इसी के बाद उन्होंने पाकिस्तान सेना को हाल ही आतंकी साज़िशों पर आईना दिखाया.

घुसपैठ की साज़िश में शामिल पाक आर्मी

सेनाध्यक्ष ने ये भी कहा कि "ये घुसपैठ की कोशिश बर्फबारी के समय में की गई और जिस इलाके से ये लोग (आतंकी) आए वो बिना पाकिस्तान आर्मी की मदद के संभव नहीं था. जो हमारे देश में परेशानी बढाने की कोशिश करते हैं."

जनरल नरवणे का ये बड़ा ख़ुलासा आपको भी विस्तार से समझना चाहिए

पहली बड़ी बात

भारत कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन पाकिस्तान इस वक्त भी आतंकियों की घुसपैठ करा रहा है

दूसरी बड़ी बात

भारत दुनिया को मदद के लिए दवा की सप्लाई कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान ऐसे वक्त भी भारत में आतंकियों का एक्सपोर्ट कर रहा है

तीसरी बड़ी बात

पाकिस्तान को कोरोना महामारी की नहीं सिर्फ आतंकी साज़िशों की फिक्र है

चौथी बड़ी बात

पाकिस्तान का सिर्फ एक ही मसकद है कैसे भी वो कश्मीर में माहौल बिगाड़े

पांचवीं बड़ी बात

आतंकी घुसपैठ की साज़िशों में ख़ुद पाकिस्तान की सेना भी शामिल है.

आपको याद होगा कुछ दिन पहले भारतीय सेना ने पीओके के दुंधियाल इलाके में आतंकियों के लॉन्च पैड्स तबाह किये थे. एक अप्रैल को केरन सेक्टर में कुछ आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. भारतीय सेना ने इस साजिश को नाकाम करते हुए 5 आतंकियों को मार गिराया था. बाकी के आतंकी पाकिस्तान की सीमा में वापस भाग गए थे.

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के बाद भारत बनेगा विश्व का सबसे बड़ा सॉफ्ट पावर देश

बॉर्डर पर घुसपैठ की ये नाकाम कोशिश पाकिस्तान कोरोना काल में भी कर रहा है, इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान कैसे कश्मीर में टेरर का एक्सपोर्टर बन गया है, लेकिन इमरान और बाजवा शायद ये बात भूल गए कि उनकी हर साज़िश पर हिंदुस्तान की कड़ी नज़र है और दुनिया को कोरोना से मदद के साथ साथ भारत आतंकी चाल पर पाकिस्तान को बोफोर्स का इंजेक्शन लगाना भी ठीक से जानता है.

इसे भी पढ़ें: ठीक होने के बाद भी जिस्म पर बेहद बुरा असर छोड़ता है कोरोना

इसे भी पढ़ें: देश का नाम ऊंचा करने वाली बबीता को सच बोलना क्यों महंगा पड़ गया?

इसे भी पढ़ें: यूनाइटेड नेशंस की आशंका, मर सकते हैं हज़ारों बच्चे

ट्रेंडिंग न्यूज़