संभलः उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के साथ-साथ अपराध भी बराबरी पर चल रहे हैं. अब संभल जिले में पुजारी और उसके बेटे के शव मिलने का मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह मंदिर में दोनों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना संभल जिले के नखासा थाना इलाके के रसूलपुर सराय गांव की है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस मान रही आत्महत्या
पुजारी पिता-पुत्र के शव शिव मंदिर में शुक्रवार को सुबह मिले. दोनों के गले पर निशान मिले हैं. घटना को पुलिस आत्महत्या मानकर चल रही है. इसके साथ ही घटना से जुड़े पहलुओं पर छानबीन चल रही है. पुजारी का नाम अमर सिंह उम्र 60 वर्ष है. बेटे का नाम जयवीर उम्र 21 वर्ष है. पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं.


यह है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के रसूलपुर सराय का है. यहां गांव में स्थित एक शिव मंदिर में अमर सिंह नाम का एक पुजारी और उनका 16 साल का बेटा रहता था. शुक्रवार की सुबह दोनों पिता-पुत्र के शव मंदिर परिसर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े मिले.


ऐसा कहा जा रहा है कि, मृतक पुजारी अक्सर बीमार रहता था और उसका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त था. जिसे लेकर पुजारी परेशान रहता था. इसी वजह से गुरुवार रात पुजारी ने पहले अपने बेटे की हत्या की और बाद में आत्महत्या कर ली.



अब कानपुर देहात में सरेआम गोलीबारी, दो को उतारा मौत के घाट


इससे पहले बुलंदशहर में हुई थी दो साधुओं की हत्या
इससे पहले 27 अप्रैल की देर रात बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली में दो साधुओं की हत्या कर दी गई थी. मंदिर परिसर में सो रहे दोनों साधुओं पर धारदार हथियार से वार कर घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. 


दोनों साधु शिव मंदिर की देखरेख और पुरोहित का काम करते थे. देर रात मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की हत्या कर दी गई थी. मंदिर में साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले थे. पुलिस मामले में एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया था. 


महाराष्ट्र में साधुओं के साथ हो रहा अत्याचार, सो रही है उद्धव सरकार?