नई दिल्ली: देश में अब तक 1445 कोरोना संक्रमित मरीज तबलीगी जमात के हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 20 नए कोरोना के केस आये है. इन 20 में से 10 मरकज़ के हैं. दिल्ली में 523 में से मरकज़ के 330 केस है.


बरेली, उत्तर प्रदेश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के बरेली में जमातियों के सर्च ऑपरेशन में पहुंची पुलिस पर इज्जत नगर इलाके में हमला कर दिया गया. हंगामा कर रही भीड़ ने पुलिस चौकी में आग लगाने की कोशिश की. हंगामे के आरोप में पुलिस ने 43 लोगों को गिरफ्तार किया है.


ग्वालियर, मध्य प्रदेश


मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तबलीगी जमात के लोगों ने डॉक्टरों के साथ बदतमीजी की और स्वास्थ्यकर्मियों पर थूकने की कोशिश की. यहां जब 8 मुस्लिमों समेत 10 लोगों को जब क्वारंटाइन सेंटर ले जाया जा रहा था तो युवकों ने जबरदस्त हंगामा किया.


वाराणसी, उत्तर प्रदेश


वाराणसी के एक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तबलीगी जमात के एक शख्स पर पैरामेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी करने के आरोप में जेल भेज दिया गया. हालांकि, जांच रिपोर्ट में आरोपी कोरोना नेगेटिव पाया गया है. उसे जेल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.


नरेला, दिल्ली


दिल्ली के नरेला में जमात के लोगों की बदतमीजी सामने आई है. नरेला के क्वारंटाइन सेंटर के बाहर शौच करने का आरोप मरजक के जमातियों पर लगा है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. दिल्ली के चांदनी महल इलाके में लॉकडाउन के बाद अब तक अलग मस्जिदों से करीब 100 लोगों को निकाला गया है.


सीतापुर, उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में 8 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 25 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद खैराबाद कस्बा सील कर दिया गया है. मस्जिदों से ऐलान कराया जा रहा है कि लोग अपने घरों में रहें. कस्बे में तैनात पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है.



क्या कहते हैं आंकड़े?


अब तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के करीब 35 प्रतिशत मरीज तबलीगी जमात के हैं. 4 हज़ार 67 मरीजों में 14 सौ 45 का तबलीगी जमात से कनेक्शन है. दिल्ली में कोरोना के करीब 63 प्रतिशत मरीज तबलीगी जमात के हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना के करीब 52 प्रतिशत मरीज तबलीगी जमात के हैं. आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के करीब 88% मामले तबलीगी जमात के हैं. तमिलनाडु में कोरोना के करीब 91 प्रतिशत मामले तबलीगी जमात के हैं. 


देश भर में तबलीगी जमात के 25,500 से ज़्यादा लोगों की पहचान कर उन्हें Qurantine किया गया है. तबलीगी जमात के 2 हज़ार 83 विदेशी नागरिकों में 17 सौ 50 नागरिकों को Blacklist किया गया है.


चलाया जा रहा है विशेष सर्च अभियान


निज़ामुद्दीन से लौटने के बाद अलग-अलग राज्यों में संक्रमण का खतरा बन चुके जमातियों की तलाश में विशेष सर्च ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं, ऐसे में लोग किसी भी बाहरी व्यक्ति को देखकर डर रहे हैं. मध्य प्रदेश के भिण्ड में मेहगांव में भी हैदराबाद से आए एक व्यक्ति को बाजार में देखते ही लोग डर गए और पुलिस को बुला लिया, पूछताछ में पता चला कि वो 13 मार्च को हैदराबाद से अपने गांव बिरगमा आया था, जिसके बाद उसे होम क्वारंटाइन रहने की हिदायद दी गयी है.


इसे भी पढ़ें: क्या आपने कभी ये सोचा है कि अगर तबलीगी जमात ना होती तो...?


देश में तबलीगी जमात के मामले आने के बाद हर 4 दिन में कोरोना संक्रमण के केस दोगुने हो रहे हैं. तबलीगी जमात के कारण 1 अप्रैल से 6 अप्रैल के बीच संक्रमण के मामले 200 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गए.


इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में डॉक्टरों की बर्बर पिटाई और गिरफ्तारी



इसे भी पढ़ें: देश ने कोरोना की बाढ़ को थामा, जल्द ही जीतेगा इंडिया