सीएम योगी का `ऑपरेशन क्लीन`: इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद जिंदा पकड़ा
उत्तरप्रदेश में पुलिस ऑपरेशन क्लीन चला रही है. इसके अंतर्गत आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है. लखनऊ के मोहनलालगंज में पुलिस ने इनामी बदमाश को दबोचा.
लखनऊ: उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस को ऑपरेशन क्लीन चलाने का आदेश दिया है. इसका मतलब ये है कि सभी अपराधियों को पकड़कर जेल में डाला जाए और उन्हें कानून कड़ी सजा सुनाए. इसी ऑपरेशन के तहत यूपी पुलिस अपराधियों और बदमाशों को पकड़ रही है और अगर कोई पुलिस पर हमला करता है तो उसका एनकाउंटर भी कर रही है.
लखनऊ में इनामी बदमाश को पकड़ा
उल्लेखनीय है कि गुरुवार देर रात 25,000 के इनामी बदमाश इसराइल और यूपी पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया. मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रोके जाने पर बदमाश इसराइल ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश करने लगा. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया.
क्लिक करें- वर्चुअल सुनवाई में वकील गुटखा खाते-पाइप पीते दिखे, सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा
सीतापुर का रहने वाला है इनामी बदमाश
आपको बता दें कि गैंगस्टर इसराइल सीतापुर जिले का रहने वाला है. गैंगस्टर इसराइल कई संगीन वारदातों का आरोपी है. इसराइल के खिलाफ लूट समेत विभिन्न संगीन धाराओं में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.
क्लिक करें- क्या रिया के कॉल डिटेल्स खोलेंगे सुशांत की हत्या का राज़?
पुलिस कमिश्नर ने ऐलान किया है कि जिन पुलिसवालों ने इस इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है उन्हें इनाम की राशि दी जाएगी. गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश पुलिस को खुफिया विभाग से इनपुट मिला था कि बिना नंबर की गाड़ी पर सवार कुख्यात अपराधी इसराइल कहीं जा रहा था तभी पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं रुका और तेजी से भागने की कोशिश करने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे पैर पर गोली मारी.