नई दिल्लीः एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, तो दूसरी ओर वकील गुटखा चबा रहे थे. न्याय के मंदिर में इस तरह की अवहेलना भी घटित हुई. दरअसल यह सब हुआ एक वर्चुअल सुनवाई के दौरान. गुरुवार को हो रही वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक वकील गुटखा चबाते नजर आए. कोर्ट ने उन्हें इसके लिए फटकार लगाई है.
सुप्रीम कोर्ट ने वकील को फटकारा
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हुई वर्चुअल सुनवाई में एक वकील गुटखा चबाते हुए नजर आए. वकील के इस कृत्य पर कोर्ट ने उन्हें फटकारा साथ ही आगे कभी सुनवाई के दौरान ऐसा न करने के निर्देश भी दिए. ऐसे ही एक मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन का भी नाम सामने आ रहा है.
वरिष्ठ अधिवक्ता का कथित वीडियो वायरल
वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान हुक्का गुड़गुड़ाते हुए दिखे. ऐसा करते हुए धवन का वीडियो भी वायरल हो गया. धवन को धूम्रपान के खतरों को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने उन्हें सलाह भी दे दी. वायरल वीडियो में धवन एक ऑनलाइन सुनवाई में हुक्के से कश लेते दिख रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने राजीव धवन की वीडियो शेयर की है, जिसमें उनके हाथ में हुक्के का पाइप नजर आ रहा है.
Is this what video conferencing going to be in future? And is this the way senior advocates going to act in court?
Mr Rajeev Dhavan smoking Hukka in live court proceeding. What juniors will learn?
Such a shameful act. @ANI @Swamy39 @Anant_Republic @republic pic.twitter.com/9lhRwyr79a
— Adv. Vinay Vats ❄️ (@VinayVats_Adv) August 12, 2020
पहले भी टूटी मर्यादा
वरिष्ठ वकील राजीव धवन के साथ यह घटना गुरुवार को हुई जब राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच ने कांग्रेस के साथ बसपा के छह विधायकों के विलय को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी. कोर्ट की मर्यादा एक बार पहले भी टूटी है. जब एक वकील अपने लिविंग रूम से टीशर्ट पहन कर दलील दे रहे थे. कोर्ट ने उन्हें भी फटकारते हुए मर्यादा याद दिलाई थी.