कानपुर: उत्तरप्रदेश में एक बार फिर से बवाल हो गया. इस बार इसकी जद में कानपुर आया. बताया गया है कि मामूली विवाद पर दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गयी जिसमें एक युवक की मौत हो गयी. आसपास के क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ गया इसलिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. पूरी घटना पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजर बनाए हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिंटू निषाद नामक युवक की मौत


आपको बता दें कि कानपुर में पानी के छींटे पड़ने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. एक समुदाय की तरफ से कुछ लोगों ने पथराव किया.  दूसरे समुदाय का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम पिंटू निषाद बताया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है जिसकी वजह से अतिरिक्त पुलिस की तैनानी करनी पड़ी है.


क्लिक करें- बहू से अवैध संबंध रखता था ससुर, बेटे ने कर दी निर्मम हत्या


5 लाख की आर्थिक मदद करेगी सरकार- CM Yogi


आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  ने युवक की मौत पर शोक व्यक्त किया है और उसके परिवार को पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. साथ ही आरोपियों पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है.


मामूली बात पर गयी बड़ी घटना


कानपुर शहर के चकेरी के वाजिदपुर में रहने वाले 25 वर्षीय पिंटू निषाद टेनरी में काम करते थे. रविवार रात को वह अपने बड़े भाई दीपक और दोस्त संदीप के साथ कहीं जा रहे थे और रास्ते में उन्होंने पानी का पाउच पीने के लिए खरीदा. 


क्लिक करें- RJD ने राहुल गांधी पर फोड़ा हार का ठीकरा, 'अनुभवहीन पर्यटक नेता' ने हरा दिया चुनाव


पुलिस का कहना है कि उन लोगों के पाउच से पानी की कुछ छीटें इलाके के स्थानीय युवक पर पड़ गईं.  इसी बात को लेकर अमान और उसके साथी तीनों से भिड़ गए और इस पथराव में पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया और  हैलट अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234