पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे खराब और शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराया. शिवानंद तिवारी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अनुभवहीन पर्यटक नेता करार दिया.
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज
राहुल गांधी जी के बारे में बिहार में महागठबंधन के सहयोगी पार्टी RJD के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी कहते हैं कि राहुल गांधी नॉन सीरीयस पर्यटक राजनेता है।
शिवानंद जी तो राहुल जी को ओबामा से ज़्यादा जानने लगे है ।
फिर भी कांग्रेस चुप क्यू ? pic.twitter.com/mWD6ToQYCJ— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 15, 2020
उल्लेखनीय है कि गिरिराज सिंह ने कहा कि शिवानंद तिवारी तो राहुल गांधी को ओबामा से ज्यादा जानने लगे हैं. फिर भी कांग्रेस चुप क्यों हैं? केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी के बारे में बिहार में महागठबंधन की घटक पार्टी RJD के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी कहते हैं कि राहुल गांधी नॉन सीरीयस पर्यटक राजनेता है. शिवानंद जी तो राहुल जी को ओबामा से ज्यादा जानने लगे है. फिर भी कांग्रेस चुप क्यों ?
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राहुल गांधी का अपनी किताब में जिक्र किया था. इस किताब में बराक ओबामा ने राहुल गांधी को अनपढ़ और नर्वस नेता बताया था. इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस बौखला गयी थी और बराक ओबामा पर निजी टिप्पणियां करने लगी थी.
पहले ही कांग्रेस को हो गया था हार का आभास
क्लिक करें- Pakistan में हिंदुओं ने कैसे मनाई दीवाली? जानिये
आपको बता दें कि शिवानंद तिवारी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी महागठबंधन के लिए बाधा बन गई. कांग्रेस ने 70 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन 70 रैलियां भी नहीं कीं. राहुल गांधी बिहार में केवल तीन दिन के लिए आए.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी नहीं आईं क्योंकि वो बिहार से उतना परिचित नहीं थीं. गौरतलब है कि कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव में पूरी तरह तेजस्वी यादव पर निर्भर थी और सोनिया गांधी ने एक भी जनसभा तक नहीं की.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234