कोलकाता: West Bengal Assembly Election 2021 में चुनावी रणभूमि पर दो-दो हाथ करने वाले नेता नए-नए पैंतरेबाजी आजमा रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर बंगाल में मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए लोगों से कहा कि वे पैसा ले लें, लेकिन वोट उनकी पार्टी को ही दें.


अभिषेक बनर्जी का अजीबो-गरीब बयान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में यदि भाजपा सत्ता में आई तो राज्य में अराजकता उत्पन्न हो जाएगी. उन्होंने लोगों से कहा, 'भाजपा लोगों को धन बांट रही है और उनसे वोट देने को कह रही है. मैं आपसे कहता हूं कि आप धन ले लें और इसे वापस न करें, लेकिन वोट तृणमूल कांग्रेस (TMC) को ही दें.'


सांसद ने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के चौथे चरण में 10 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में हुगली (Hooghly) और हावड़ा (Howrah) जिलों में विभिन्न रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, 'यह आपका धन है. धन उस कर से है जो आपने सरकार को दिया है.'


'बीजेपी आई तो अराजकता उत्पन्न होगी'


अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'यदि बंगाल में भाजपा (BJP) सत्ता में आती है तो राज्य में अराजकता उत्पन्न हो जाएगी. यदि आप बिना किसी डर के रहना चाहते हैं तो मैं आपसे कहूंगा कि उन्हें वोट न दें. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और अन्य राज्यों में जो हो रहा है, उसे देखें, जहां उनकी सरकार है.'


इसे भी पढ़ें- Bengal Chunav में कोरोना वैक्सीन की एंट्री, ममता दीदी ने लगाए गंभीर आरोप


मंगलवार को पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान होना है. तीसरे चरण की वोटिंग पर सबकी नजर है. दक्षिण बंगाल में मंगलवार यानी 6 अप्रैल को 31 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. हुगली की 8 सीट, हावड़ा में 7 सीट और दक्षिण 24 परगना की 16 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.


इसे भी पढ़ें- West Bengal Election: तीसरे चरण की वोटिंग का गणित समझिए


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.